- आखिर प्रशासन को पहुंचने में देरी क्यों लग रही
सिरोही. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने तूफान से प्र्रभावितों तक समय पर सहायता नहीं पहुंचने का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में जिला प्रभारी मंत्री से मुलाकात की तथा मांग पत्र सौंपा। इसमें बताया कि तूफान में नुकसान के बावजूद प्रशासनिक अमला गरीब के द्वार तक देरी से पहुंचा। कई लोगों के झोपडिय़ों की छत उड़ गई तो किसी के दीवारों में छेद हो गए, लेकिन समय पर सहायता नहीं मिल पाई। पूर्व जिलाध्यक्ष ने पीडि़तों को समुचित मुआवजा दिए जाने की मांग रखी है।
अधिकारियों से बात की तब कार्मिक पहुंचे
उन्होंने बताया कि तूफान में कई लोगों को नुकसान हुआ है। इसका सर्वे करवाने में शीघ्रता करनी चाहिए, ताकि पीडि़तों को समय पर मदद मिल सके। आरोप लगाया कि लोगों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन दूर-दराज के गांवों तक प्रशासन पहुंचा ही नहीं। बताया कि जब वे प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने निकले तो इस तरह की स्थिति सामने आई। इसके बाद उच्चाधिकारियों से बात की, तब कार्मिक मौके पर पहुंचे।
प्रसूता सो रही थी और छत उड़ गई
पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि मीरपुर में भारमाराम भील की झोपड़ी तूफान में उड़ गई। उस समय घर में प्रसूता सो रही थी। छत उड़ जाने से ताबड़तोड़ प्रसूता को दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया। इस तरह के जरूरतमंदों की सहायता पर किसी का ध्यान नहीं गया। भारमाराम भील के अनुसार सालभर पहले प्रधानमंत्री आवास योजना में उसका घर स्वीकृत है, लेकिन अभी पहली किस्त भी नहीं मिली।
तूफान में भारी नुकसान हुआ है
ज्ञापन में बताया कि धनाराम भील समेत अन्य कई लोगों को तूफान में नुकसान हुआ है। इनकी झोपडिय़ों व कच्चे मकानों को भारी क्षति पहुंची है। मीरपुर में बिजली गिरने से एक परिवार के घर की दीवार में छेद हो गए। बिजली उपकरण भी जल गए। इस मामले में उच्चाधिकारियों से बात की गई, तब प्रशासन मौके पर पहुंचा। राजपुरा व बालदा में तूफान की वजह से कई लोग बेघर हो गए।
अंतिम संस्कार के लिए तीन फीट पानी में चले
राजपुरा-बालदा के लोगों ने ग्रामीणों ने बताया कि गांव में श्मशान की भूमि आवंटित हुए सालभर बीत गया, लेकिन सीमाज्ञान नहीं हो रहा। प्रशासन की ओर से सीमाज्ञान नहीं कराए जाने से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि रविवार को ही एक महिला की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए जाते समय तीन फीट पानी से होकर गुजरना पड़ा।
पहली ही बारिश में बिखर गया रोड
वहीं, इसरा गांव में वास्तानजी मंदिर मार्ग पहली ही बारिश में बिखर गया, जिससे श्रद्धालु परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने मांग रखी कि जिले में किसानों व पशुपालकों को चक्रवात से जो भारी नुकसान हुआ है, सरकार उसका जल्द से जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा देकर राहत प्रदान करे। इस अवसर पर नगर महामंत्री जबरसिंह चौहान, मांगूसिंह बावली, अनिल प्रजापत, जीतू खत्री सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
https://rajasthandeep.com/?p=4927 … गुजरात जा रहा पानी और सिरोही प्यासा- जलसंकट से मुक्ति दिलाने के लिए हमें चाहिए हक का पानी- बत्तीसा बांध से धांता व अणगौर-कमेरी तक पानी लाने की दरकार … जानिए विस्तृत समाचार…