तेज रफ्तार निजी बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

- गांव में पसरा मातम, ई-मित्र संचालन के चलाते थे आजीविका, चला गया परिवार का सहारा
जालोर. रामसीन के समीप शुक्रवार रात निजी यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। युवक ई-मित्र संचालन कर अपनी आजीविका चलाते थे। इनकी मौत के बाद परिवार का सहारा चला गया। वहीं, एक साथ दो मौत हो जाने से गांव में मातम सा पसर गया।
पुलिस के अनुसार रतपुरा निवासी दूदाराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके भाई नवाराम पुत्र प्रबाराम मेघवाल व श्रवण कुमार पुत्र पकाराम मेघवाल कृषि कार्य के लिए भीनमाल गए थे। लौटते समय मुडतरा सिली के पास निजी यात्री बस करणी ट्रावेल्स के चालक ने तेज रफ्तार चलते हुए इनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तथा शव मार्चरी में रखवाए। बाद में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए गए।
विरोध जताया, समझाइश पर माने
उधर, हादसे की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को लोग एकत्र हुए तथा विरोध प्रकट किया। ई-मित्र संचालकों ने भी अपने कार्य बंद रख कर विरोध जताया। शवों का पोस्टमार्टम नहीं करने देने एवं आरोपी पर कार्रवाई की मांग रखी। इस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा समझाइश की। सीआई अरविन्द कुमार राजपुरोहित, बागसिंह पूनक, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुन्दर अग्रवाल, उपाध्यक्ष रूपाराम देवासी, नारायणलाल, शंकरलाल, भेराराम परियार, जीवाराम, नेतीराम, अर्जुन रावल सहित कई लोग मौजूद रहे।#Two bike riders died after being hit by a speeding private bus#jalore_ramsin