crime newshealthrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

… तो क्या अनैतिक कार्यों का अड्डा बन रहे हैं सरकारी आवास!

  • अस्पताल परिसर के क्वार्टर में शराब पार्टियां, बुलाते हैं युवतियां
  • चिंतनीय है सरकारी परिसर में गलत उद्देश्य से युवतियां बुलाना

सिरोही. कहने को यह सरकारी परिसर है, लेकिन क्वार्टर्स अनैतिक कार्यों का अड्डा बनता जा रहे हैं। हाल ही में इस तरह की एक वारदात सामने आ चुकी है। वैसे तो यह जांच का विषय है पर जॉब के बहाने युवती को क्वार्टर में बुलाकर छेड़छाड़ की घटना इस आशंका को और बल देती है कि सरकारी परिसर में इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही है।#SIROHI_HOSPITAL

यह भी पढ़े: https://rajasthandeep.com/?p=3528 … सीएमएचओ बोल रहा हूं, जॉब चाहिए तो हॉस्पिटल आओ- जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, शराब पीकर जिला अस्पताल के चिकित्सक क्वार्टर में बुलाया, आखिर कॉल करने वाले कौन थे … जानिए विस्तृत समाचार…

बताया जा रहा है कि कुछ क्वार्टर्स में तो शराब पार्टियां आम बात हो गई है। मान सकते है कि ये लोग अपने आवास में शराब पार्टी करते हैं, लेकिन परिसर तो सरकारी ही है। खैर, यह भी कह सकते है कि कोई अपने घर में क्या कर रहा है उससे किसी को क्या, लेकिन जॉब के बहाने युवतियों को यहां बुलाना तो उचित नहीं कहा जा सकता। शराब पार्टी के साथ ही युवतियों को गलत उद्देश्य से सरकारी परिसर के क्वार्टर में बुलाना चिंताजनक ही कहा जाएगा। गनीमत रही कि इस वारदात में यह युवती किसी बड़ी वारदात का शिकार होने से बच गई, लेकिन इस तरह के मामले पहले भी यदि हुए हैं तो यह चिंताजनक ही कहा जाएगा।

https://rajasthandeep.com/?p=3498 … राजस्थान की यूरेनियम माइनिंग एरिया में एंट्री, मिले भंडार- सीकर में मिले दुर्लभ यूरेनियम के भंडार- परमाणु बम से लेकर एनर्जी पावर तक बढ़ाएगा राजस्थान… जानिए विस्तृत समाचार… 

इसे हल्के में लेना भी उचित नहीं
मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और सामने आई यह एक ही घटना इस तरह के कार्यों को उजागर करने के लिए काफी है। इस परिसर में अन्य चिकित्सकों के आवास तो है ही मरीजों का भी हर समय आवागमन रहता है। वहीं, जिस क्वार्टर में यह वारदात होना बताया जा रहा है उसके नजदीक ही नर्सिंग हॉस्टल भी संचालित है। ऐसे में इस वारदात को हल्के में लेना भी उचित नहीं माना जाएगा।

https://rajasthandeep.com/?p=3493 …सांसद के नाम से झूठा अश्लील वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज- वायरल करने वाले ने युवती के साथ नाच रहे युवक को बताया सांसद- सोशल मीडिया पर पोस्ट में बोला ये हमारे सांसद है, जो नाच रहे हैं … जानिए विस्तृत समाचार…

आखिर इन पर अंकुश कौन लगाएगा
जिला अस्पताल परिसर के सरकारी आवास में युवती से छेड़छाड़ के मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि इन जगहों पर लम्बे समय से शराब पार्टियां हो रही है। ऐसे में सवाल तो यह भी उठता है कि क्या जिला अस्पताल के प्रबंधन को इस तरह के मामलों की जानकारी नहीं है। यदि नहीं है तो उनकी नींद क्यों खुल रही और यदि जानकारी में है तो इन पर अंकुश क्यों नहीं लगाया जा रहा।

https://rajasthandeep.com/?p=3481 … नशे पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही पुलिस व आबकारी- छापरी से गुजर गया पर पकड़ नहीं पाए, गुजरात में घुसते ही शराब की बड़ी खेप ले जा रहा आरपीएफ जवान गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार… 

… नहीं तो हो सकती थी बड़ी वारदात
जॉब के बहाने सरकारी आवास पर युवती को बुलाने के बाद छेड़छाड़ की घटना ने इस मामले को उजागर जरूर कर दिया, लेकिन स्वास्थ्य महकमे को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। गनीमत रही कि युवती किसी तरह चंगुल से बच गई, अन्यथा उसके साथ किसी बड़ी वारदात से भी इनकार नहीं किया जा सकता था।

https://rajasthandeep.com/?p=3531… पुलिस पर साजिश का आरोप: मुकदमा वापस लिया जाए- जनप्रतिनिधि बोले, राजनीतिक द्वेषता से झूठा मुकदमा दर्ज, प्रतिक्रियात्मक आंदोलन हुए तो पुलिस जिम्मेदार… जानिए विस्तृत समाचार… 

जॉब के बहाने बुलाया और कमरे में खींचा
ज्ञातव्य है कि गत 3 जुलाई को अस्पताल परिसर में इस तरह की एक वारदात हो चुुकी है। पीडि़ता ने इस सम्बंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उन मोबाइल नम्बरों का हवाला दिया है, जिनसे कॉल आए थे। साथ ही एक चिकित्सक के नाम का हवाला देते हुए बताया है कि उस चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में उसे आने के लिए कहा गया था। आरोप है कि उसे मोबाइल नम्बरों से कॉल आया था। सामने वाला अपने को सीएमएचओ बताते हुए बोला कि जॉब की जरूरत है तो हॉस्पिटल आओ। इस पर वह वहां गई तथा कॉल लगाया तो जवाब मिला कि फलां चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में आ जाओ। वहां जाने पर अंदर खड़े व्यक्ति ने उसे अंदर खींचा, लेकिन उसके साथ आई सहेली ने उसे बाहर खींच लिया।#SIROHI_Liquor_parties_in_the_quarters_of_the_hospital_premises,_called_to_youth_girls

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button