- अस्पताल परिसर के क्वार्टर में शराब पार्टियां, बुलाते हैं युवतियां
- चिंतनीय है सरकारी परिसर में गलत उद्देश्य से युवतियां बुलाना
सिरोही. कहने को यह सरकारी परिसर है, लेकिन क्वार्टर्स अनैतिक कार्यों का अड्डा बनता जा रहे हैं। हाल ही में इस तरह की एक वारदात सामने आ चुकी है। वैसे तो यह जांच का विषय है पर जॉब के बहाने युवती को क्वार्टर में बुलाकर छेड़छाड़ की घटना इस आशंका को और बल देती है कि सरकारी परिसर में इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही है।#SIROHI_HOSPITAL
बताया जा रहा है कि कुछ क्वार्टर्स में तो शराब पार्टियां आम बात हो गई है। मान सकते है कि ये लोग अपने आवास में शराब पार्टी करते हैं, लेकिन परिसर तो सरकारी ही है। खैर, यह भी कह सकते है कि कोई अपने घर में क्या कर रहा है उससे किसी को क्या, लेकिन जॉब के बहाने युवतियों को यहां बुलाना तो उचित नहीं कहा जा सकता। शराब पार्टी के साथ ही युवतियों को गलत उद्देश्य से सरकारी परिसर के क्वार्टर में बुलाना चिंताजनक ही कहा जाएगा। गनीमत रही कि इस वारदात में यह युवती किसी बड़ी वारदात का शिकार होने से बच गई, लेकिन इस तरह के मामले पहले भी यदि हुए हैं तो यह चिंताजनक ही कहा जाएगा।
इसे हल्के में लेना भी उचित नहीं
मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और सामने आई यह एक ही घटना इस तरह के कार्यों को उजागर करने के लिए काफी है। इस परिसर में अन्य चिकित्सकों के आवास तो है ही मरीजों का भी हर समय आवागमन रहता है। वहीं, जिस क्वार्टर में यह वारदात होना बताया जा रहा है उसके नजदीक ही नर्सिंग हॉस्टल भी संचालित है। ऐसे में इस वारदात को हल्के में लेना भी उचित नहीं माना जाएगा।
आखिर इन पर अंकुश कौन लगाएगा
जिला अस्पताल परिसर के सरकारी आवास में युवती से छेड़छाड़ के मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि इन जगहों पर लम्बे समय से शराब पार्टियां हो रही है। ऐसे में सवाल तो यह भी उठता है कि क्या जिला अस्पताल के प्रबंधन को इस तरह के मामलों की जानकारी नहीं है। यदि नहीं है तो उनकी नींद क्यों खुल रही और यदि जानकारी में है तो इन पर अंकुश क्यों नहीं लगाया जा रहा।
… नहीं तो हो सकती थी बड़ी वारदात
जॉब के बहाने सरकारी आवास पर युवती को बुलाने के बाद छेड़छाड़ की घटना ने इस मामले को उजागर जरूर कर दिया, लेकिन स्वास्थ्य महकमे को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। गनीमत रही कि युवती किसी तरह चंगुल से बच गई, अन्यथा उसके साथ किसी बड़ी वारदात से भी इनकार नहीं किया जा सकता था।
जॉब के बहाने बुलाया और कमरे में खींचा
ज्ञातव्य है कि गत 3 जुलाई को अस्पताल परिसर में इस तरह की एक वारदात हो चुुकी है। पीडि़ता ने इस सम्बंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उन मोबाइल नम्बरों का हवाला दिया है, जिनसे कॉल आए थे। साथ ही एक चिकित्सक के नाम का हवाला देते हुए बताया है कि उस चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में उसे आने के लिए कहा गया था। आरोप है कि उसे मोबाइल नम्बरों से कॉल आया था। सामने वाला अपने को सीएमएचओ बताते हुए बोला कि जॉब की जरूरत है तो हॉस्पिटल आओ। इस पर वह वहां गई तथा कॉल लगाया तो जवाब मिला कि फलां चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में आ जाओ। वहां जाने पर अंदर खड़े व्यक्ति ने उसे अंदर खींचा, लेकिन उसके साथ आई सहेली ने उसे बाहर खींच लिया।#SIROHI_Liquor_parties_in_the_quarters_of_the_hospital_premises,_called_to_youth_girls