सिरोहीcrime newshealthrajasthansirohiराजस्थान

… तो क्या अस्पताल प्रबंधन की शह पर चल रहा यह सब कुछ!

  • सरकारी आवास में शराब पार्टी व छेड़छाड़ मामले में अब भी मूकदर्शक
  • महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में भी जिम्मेदारों का शिथिल रवैया

सिरोही. जिला अस्पताल के सरकारी क्वार्टर में अवैध रूप से चल रही शराब पार्टियां और युवती बुलाने के मामले ने एक बात तो साफ कर दी कि यहां सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सरकारी आवास में बाहर के लोगों को एकत्र कर पार्टियां करना और युवती को बुलाने तक के मामले में अस्पताल प्रबंधन अब भी मूकदर्शक बना हुआ है। तो क्या यह मान सकते है कि परिसर में अस्पताल प्रबंधन की शह पर अनैतिक कार्य चल रहे हैं। ऐसा होना तो नहीं चाहिए, लेकिन शराब पार्टी और युवती से छेड़छाड़ मामले में प्रबंधन की ओर से अभी किसी से स्पष्टीकरण तक नहीं मांगा गया है। ऐसे में इस बात को बल मिलना भी लाजिमी है। चाहे जो हो, लेकिन यह तय है कि अस्पताल परिसर के सरकारी आवास में शराब पार्टी और युवती को बुलाने के मामले में प्रबंधन कहीं न कहीं शिथिल रवैया अपनाए हुए है। शायद इसी वजह से अनैतिक कार्य करने करने वालों को शह मिल रही है।#sirohi_district_hospital

यह भी पढि़एhttps://rajasthandeep.com/?p=3528 … सीएमएचओ बोल रहा हूं, जॉब चाहिए तो हॉस्पिटल आओ- जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, शराब पीकर जिला अस्पताल के चिकित्सक क्वार्टर में बुलाया, आखिर कॉल करने वाले कौन थे … जानिए विस्तृत समाचार…

नर्सेज ने लगाया पक्ष लेने का आरोप
महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े इस मामले में अस्पताल प्रबंधन को पहले से सख्त रूख अपनाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उधर, नर्सेज एकीकृत महासंघ की ओर से जिला प्रशासन व पुलिस को सौंपे गए ज्ञापन में भी यह आरोप लगाया गया है कि इस मामले में शराब पार्टी करने वालों का पक्ष लिया जा रहा है। पीएमओ से मिलने पर नर्सेज को धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।

यह भी पढि़एhttps://rajasthandeep.com/?p=3534 … तो क्या अनैतिक कार्यों का अड्डा बन रहे हैं सरकारी आवास!- अस्पताल परिसर के क्वार्टर में शराब पार्टियां, बुलाते हैं युवतियां- आखिर कौन लगाएगा इन पर अंकुश … जानिए विस्तृत समाचार…

उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं आई
इस पूरे मामले में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी का पक्ष जानने का प्रयास किया। उनकी ओर से प्रथमदृष्टया यही बताया जा रहा है कि ऐसी कोई जानकारी उनके पास नहीं आई थी। पुलिस की ओर से भी उनसे कोई जानकारी नहीं चाही गई है। ऐसे में वे इस सम्बंध में फिलवक्त कुछ नहीं कर सके।

यह भी पढि़ए… https://rajasthandeep.com/?p=3537 … आखिर क्यों: न तो नोटिस दिया और न जवाब तलब किया- संभवतया आरोपियों को बचाने की हो रही पूरी जद्दोजहद, सीएमएचओ के नाम पर युवती को बुला छेड़छाड़ का मामला … जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के नोटिस या पूछताछ का इंतजार
माना कि घटनाक्रम के समय पीडि़ता सीधे ही पुलिस के पास पहुंच गई, लेकिन मामला उजागर होने के बाद तो अस्पताल प्रबंधन कुछ कार्रवाई कर सकता था। फिर भी न तो सम्बंधित चिकित्सक को नोटिस जारी किया और न स्पष्टीकरण मांगा। अभी तक तो केवल पुलिस से आने वाले नोटिस या पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।


https://rajasthandeep.com/?p=3539 … बिगड़ रही अस्पताल की छवि, महिलाकर्मियों की सुरक्षा ताक पर- सरकारी क्वार्टर में शराब पार्टी व छेड़छाड़ से भय का माहौल, आत्महत्या कर चुकी है एक नर्सिंगकर्मी, नर्सेज यूनियन ने रखी सुरक्षा प्रबंध की मांग … जानिए विस्तृत समाचार…

यह था मामला:
सीएमएचओ के नाम पर बुलाया और कमरे में खींचा

ज्ञातव्य है कि गत 3 जुलाई को अस्पताल परिसर में इस तरह की एक वारदात हो चुुकी है। पीडि़ता ने इस सम्बंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उन मोबाइल नम्बरों का हवाला दिया है, जिनसे कॉल आए थे। साथ ही एक चिकित्सक के नाम का हवाला देते हुए बताया है कि उस चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में उसे आने के लिए कहा गया था। आरोप है कि उसे मोबाइल नम्बरों से कॉल आया था। सामने वाला अपने को सीएमएचओ बताते हुए बोला कि जॉब की जरूरत है तो हॉस्पिटल आओ। इस पर वह वहां गई तथा कॉल लगाया तो जवाब मिला कि फलां चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में आ जाओ। वहां जाने पर अंदर खड़े व्यक्ति ने उसे अंदर खींचा, लेकिन उसके साथ आई सहेली ने उसे बाहर खींच लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button