crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

… तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र

  • कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी
  • सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़

सिरोही. सिरोही जिले में जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र मादक पदार्थों का गढ़ बनता जा रहा है। हालांकि यहां बरलूट (barloot) थाना क्षेत्र का बंटवारा करते हुए नया पुलिस थाना भी खोल दिया है, लेकिन इस नए थाना क्षेत्र में ही बडे मामले सामने आ रहे हैं। स्थानीय स्तर पर पुलिस का मुखबिर तंत्र कमजोर नजर आ रहा है। यही कारण है कि यहां कभी ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जा रही है तो कभी खेत से डोडा-पोस्त की बरामदगी।#sirohi/kailash nagar. drugs factory and the fields poppy seeds are recovered to police.

https://shorturl.at/jjKIb … किसने कहा कि मासूमों से काम नहीं करवा सकते! – जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए बाल्टियां लेकर कूलरों में पानी रहे बच्चे – कार्मिकों से पूछा  तो जवाब मिला बच्चे पानी नहीं भरेंगे तो क्या हम भरेंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

तस्करी का सिल्क रूट बना कैलाशनगर क्षेत्र
बताया जा रहा है कि कैलाशनगर (kailashnagar) क्षेत्र से होकर मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर चल रही है। जालोर जिले में प्रवेश के लिए यह सीमावर्ती क्षेत्र सिल्क रूट बना हुआ है। कैलाशनगर के नारादरा, लोटीवाड़ा, सेऊड़ा, मनादर, झाड़ोली आदि गांवों से होते हुए जालोर जिले के बागरा व सांथू रूट पर आसानी से प्रवेश कर सकते हैं।#sirohi. Kailashnagar area became the silk route of smuggling

https://shorturl.at/iDLR8 … बाहरी एजेंसियों को मिल रहे इनपुट और लोकल पुलिस नींद में – मुम्बई पुलिस ने पकड़ी नशे की फैक्ट्री, मिली सौ करोड़ की ड्रग्स-जिम्मेदारी तय हो तो टूट सकती है ड्रग माफिया की कमर … जानिए विस्तृत समाचार…

बाहर से आई जांच एजेंसियों ने की कार्रवाई
इस क्षेत्र में हाल ही में गुजरात एटीएस व जोधपुर एनसीबी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी थी। लोटीवाड़ा गांव के समीप एक खेत में कार्रवाई कर टीम ने दो जनों को गिरफ्तार भी किया था। अब एक खेत से डोडा-पोस्त की खेप पकड़ी है। यह कार्रवाई जिला विशेष दल (डीएसटी) ने की है।

https://shorturl.at/ikFO5 … यह डॉक्टरों की लेट लतीफी या ड्यूटी के प्रति बेपरवाही – पौने नौ बजे तक भी चैम्बर खाली- खुद पीएमओ भी लेट लतीफ और कह रहे टाइम दिखवाते हैं … जानिए विस्तृत समाचार…

कृषि कुएं पर मकान व झुपड़े से मिला डोडा-पोस्त
पुलिस के अनुसार 17 मई को डीएसटी ने जुबलीगंज में भीखाराम के कृषि कुएं पर दबिश दी। वहां बने मकान के आगे टीन शेड में गेहू के भूसे में डोडा-पोस्त मिला। तलाशी लेने पर वगताराम के खेत में बने झुपड़े से भी डोडा-पोस्त मिला। पुलिस ने कुल 30 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया। इस मामले में विष्णुनगर (लूणी-जोधपुर) हाल जुबलीगंज निवासी भीखाराम पुत्र प्रेमाराम मांजू विश्नोई व जुबलीगंज निवासी वगताराम पुत्र कसनाराम मुंगिया को गिरफ्तार कर लिया।

https://shorturl.at/bnL19 … जिम्मेदार बने मूकदर्शक: भीषण गर्मी में जलसंकट से जूझ रहा जिला अस्पताल- कड़ी धूप में एकमात्र प्याऊ के चक्कर काटने या पानी की बोतलें खरीदने की विवशता… जानिए विस्तृत समाचार…

आखिर कौन तय करेगा जवाबदेही
मादक पदार्थों की बरामदगी के मामले में इतनी बड़ी कार्रवाई होने के बावजूद पुलिस ने अभी किसी की जवाबदेही तय नहीं की है। स्थानीय एजेंसियों को इन मामलों की भनक तक नहीं लग पाई और गुजरात एटीएस व एनसीबी की टीम ने ड्रग्स की फैक्ट्री तक पकड़ ली। थानों में तैनात किए जाने वाले अधिकारियों से लेकर जिले के आला अधिकारियों तक की जिम्मेदारी आखिर कौन तय करेगा, यह सोचने का विषय है।
https://shorturl.at/jloy4 … नशे की खेप तैयार होती रही और पुलिस कहीं सोती रही- यह बड़ा सवाल कि स्थानीय जांच एजेंसियों को भनक क्यों नहीं लगी- आखिर बेपरवाही का जवाबदेह कौन … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/delM8 … गुजरात एटीएस व जोधपुर एनसीबी की सिरोही जिले के कैलाशनगर में कार्रवाई- खेत में चल रही फैक्ट्री से मिली 50 करोड़ की ड्रग्स  … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button