
- मजदूर दिवस पर जागरूकता की औपचारिकता
सिरोही. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को यहां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें तेरह मजदूर सम्मिलित हुए। कार्यक्रम भी राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) के तहत सिरोही में संचालित लेबर आवास पर हुआ। योजना के तहत शहर में बड़ी संख्या में मजदूर कार्यरत है, लेकिन जागरूकता कार्यक्रम में केवल गिनती के मजदूर एकत्र होना सोचने वाली बात है। जी हां, आरयूआईडीपी की ओर से हुए इस कार्यक्रम में केवल 13 श्रमिकों ने भाग लिया। अब इसे कार्यक्रम कहे या कार्यक्रम की औपचारिकता यह आप खुद ही समझ सकते हैं।
जागरूकता के लिए कार्यक्रम
आरयूआईडीपी के अधिकारी बताते हैं कि आमजन की सुविधा के लिए विभिन्न आधारभूत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम (सीएपीपी) यूनिट की ओर से समय-समय पर जन चेतना जगाने के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस क्रम में मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में परियोजना में कार्यरत श्रमिकों के साथ जागरूकता एवं अनुभव साझा करने के लिए लेबर आवास पर कार्यक्रम हुआ।
इन विषयों पर हुई चर्चा
कार्यक्रम में श्रम का महत्व, मजदूरों के अधिकार एवं कर्तव्य, श्रमिकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाएं, कार्य के दौरान सुरक्षा का महत्व, मौसमी बीमारियों से बचाव, महिला श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाएं यौन रोगों से बचाव व व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्वास्थ्य पर चर्चा की गई।
मजदूरों के बगैर विकास की बात बेमानी
सीएपीसी इकाई के सामाजिक विकास विशेषज्ञ रामगोपाल शर्मा ने श्रम के महत्व पर कहा कि मजदूर के बगैर विकास की बात करना ही बेमानी होगा। सभी प्रकार के विकास कार्य श्रमिक ही करते हैं। इस अवसर पर श्रमिकों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर जानकारी दी गई। कार्य के दौरान हेलमेट, दस्ताने, गमबूट, जैकेट, हाईट पर काम करते समय सेफ्टी बैल्ट काम में लेने, सुरक्षा के महत्व आदि पर बताया गया। सुश्री भानु कंवर ने स्वास्थ्य व सफाई पर ध्यान देने की बात कही। सामाजिक सम्पर्क दल के राकेश परिहार ने भी विचार व्यक्त किए।
इसलिए कम रही संख्या…
उधर, सीएपीसी इकाई के सामाजिक विकास विशेषज्ञ रामगोपाल शर्मा ने बताया कि मजदूर दिवस पर कार्यकारी एजेंसी ही कार्यक्रम आयोजित करती है। यह उनका रूटीन का कार्यक्रम था इसलिए मजदूरों की संख्या कम रही।#sirohi. formality of awareness on labor day 2022