सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

… तो क्या इतनी बड़े कार्य में केवल तेरह ही मजदूर है!

  • मजदूर दिवस पर जागरूकता की औपचारिकता
    सिरोही. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को यहां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें तेरह मजदूर सम्मिलित हुए। कार्यक्रम भी राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) के तहत सिरोही में संचालित लेबर आवास पर हुआ। योजना के तहत शहर में बड़ी संख्या में मजदूर कार्यरत है, लेकिन जागरूकता कार्यक्रम में केवल गिनती के मजदूर एकत्र होना सोचने वाली बात है। जी हां, आरयूआईडीपी की ओर से हुए इस कार्यक्रम में केवल 13 श्रमिकों ने भाग लिया। अब इसे कार्यक्रम कहे या कार्यक्रम की औपचारिकता यह आप खुद ही समझ सकते हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3211 … पहले शिकायत, फिर मदद की एवज में मांगे 11 लाख- ग्राम पंचायत का वार्ड पंच एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

जागरूकता के लिए कार्यक्रम
आरयूआईडीपी के अधिकारी बताते हैं कि आमजन की सुविधा के लिए विभिन्न आधारभूत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम (सीएपीपी) यूनिट की ओर से समय-समय पर जन चेतना जगाने के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस क्रम में मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में परियोजना में कार्यरत श्रमिकों के साथ जागरूकता एवं अनुभव साझा करने के लिए लेबर आवास पर कार्यक्रम हुआ।

https://rajasthandeep.com/?p=3206… जलसंकट के बीच आंखों में कट रही रात- पानी के इंतजार में नलों के पास निकाल रहे नींद, जलापूर्ति का समय निर्धारित नहीं होने से मुश्किल … जानिए विस्तृत समाचार…

इन विषयों पर हुई चर्चा
कार्यक्रम में श्रम का महत्व, मजदूरों के अधिकार एवं कर्तव्य, श्रमिकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाएं, कार्य के दौरान सुरक्षा का महत्व, मौसमी बीमारियों से बचाव, महिला श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाएं यौन रोगों से बचाव व व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्वास्थ्य पर चर्चा की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3202 … कार के बोनट में गांजा, गुजरात बॉर्डर पर पकड़ा- छापरी नाके पर गिरफ्त में नहीं आते तो सीधे गुजरात में घुस जाते, बॉर्डर के समीप सिरोही जिला पुलिस की कार्रवाई में दो गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…

मजदूरों के बगैर विकास की बात बेमानी
सीएपीसी इकाई के सामाजिक विकास विशेषज्ञ रामगोपाल शर्मा ने श्रम के महत्व पर कहा कि मजदूर के बगैर विकास की बात करना ही बेमानी होगा। सभी प्रकार के विकास कार्य श्रमिक ही करते हैं। इस अवसर पर श्रमिकों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर जानकारी दी गई। कार्य के दौरान हेलमेट, दस्ताने, गमबूट, जैकेट, हाईट पर काम करते समय सेफ्टी बैल्ट काम में लेने, सुरक्षा के महत्व आदि पर बताया गया। सुश्री भानु कंवर ने स्वास्थ्य व सफाई पर ध्यान देने की बात कही। सामाजिक सम्पर्क दल के राकेश परिहार ने भी विचार व्यक्त किए।

https://rajasthandeep.com/?p=3178… कायदों को धत्ता बता रहे ठेकेदार और मूकदर्शक है जिम्मेदार- आखिर क्यों चुप है आबकारी महकमा, जिसे अब भरी बैठक में ही निर्देश मिल गए… अधिकारियों को जारी करेंगे नोटिस … जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए कम रही संख्या…
उधर, सीएपीसी इकाई के सामाजिक विकास विशेषज्ञ रामगोपाल शर्मा ने बताया कि मजदूर दिवस पर कार्यकारी एजेंसी ही कार्यक्रम आयोजित करती है। यह उनका रूटीन का कार्यक्रम था इसलिए मजदूरों की संख्या कम रही।#sirohi. formality of awareness on labor day 2022

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button