sirohirajasthanराजस्थानसिरोही

भीषण गर्मी में जलसंकट से जूझ रहा जिला अस्पताल

  • एकमात्र प्याऊ बुझा रहा प्यास, कड़ी धूप में भटक रहे मरीज
  • वार्डों के नजदीक प्याऊ सुचारू रखने की किसी को फुरसत नहीं

सिरोही. भीषण गर्मी के मद्देनजर पेयजल के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए, लेकिन जिला अस्पताल (district hospital sirohi) भगवान भरोसे चल रहा है। जलसंकट से जूझ रहे जिला अस्पताल के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था तक नहीं है। वार्डों के पास बने प्याऊ भी बंद हैं, जिनको सुचारू करने की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। पूरा अस्पताल केवल एक प्याऊ पर निर्भर है और यह प्याऊ भी परिसर के प्रवेशद्वार पर है। लिहाजा वार्डों में भर्ती मरीज या उनके परिजनों को पानी के लिए कड़ी धूप में भी बार-बार बाहर आना पड़ रहा है।#sirohi District hospital facing water shortage in scorching heat

https://shorturl.at/iDLR8 … बाहरी एजेंसियों को मिल रहे इनपुट और लोकल पुलिस नींद में – मुम्बई पुलिस ने पकड़ी नशे की फैक्ट्री, मिली सौ करोड़ की ड्रग्स-जिम्मेदारी तय हो तो टूट सकती है ड्रग माफिया की कमर … जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही. जिला अस्पताल में वार्ड के समीप पानी की टंकी अर्से से बंद व बदहाल पड़ी है।

हीटवेव से बचाव केवल कागजों में
भीषण गर्मी में हीटवेव से बचाव को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों की बैठक में निर्देश भी दिए हैं, लेकिन जिला अस्पताल में ये निर्देश कागजी साबित हो रहे हैं। जलसंकट से जूझ रहे लोगों को पानी तक मयस्सर नहीं है तो हीटवेव से बचाव किस तरह होगा, आसानी से सोच सकते है।

https://shorturl.at/ikFO5 … यह डॉक्टरों की लेट लतीफी या ड्यूटी के प्रति बेपरवाही – पौने नौ बजे तक भी चैम्बर खाली- खुद पीएमओ भी लेट लतीफ और कह रहे टाइम दिखवाते हैं … जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही. जिला अस्पताल के बाहरी भाग के एकमात्र प्याऊ पर पानी भरने के लिए लगी भीड़।

मूकदर्शक बने हुए हैं जिम्मेदार
राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल होने के बावजूद व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। जिला प्रशासन भी शायद कागजी घोड़े ही दौड़ा रहा है, अन्यथा भीषण गर्मी में अस्पताल की व्यवस्थाओं पर ध्यान जरूर दिया जाता। अस्पताल में लम्बे समय से जलसंकट बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदार भी मूकदर्शक बने हुए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=5790 … जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की उपचार नहीं मिलने से मौत, परिजनों का आरोप नशे की हालत में गपशप करते रहे डॉक्टर ने बरती लापरवाही … जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही. जिला अस्पताल में वार्ड के समीप बना प्याऊ लम्बे समय से बंद है।

बोतलबंद पानी खरीदने की मजबूरी
जलसंकट झेल रहे मरीज व परिजन बाहर से पानी खरीदने को मजबूर हैं। महज एक प्याऊ पर लगने वाली भीड़ और बार-बार पानी की दरकार के कारण लोगों को पानी खरीदना ही श्रेयस्कर लगता है। अस्पताल के कार्मिक भी कुछ इसी तरह से काम चला रहे हैं। कार्मिक अपने स्तर पर बोतलबंद पानी मंगवा रहे हैं। चाहे जो हो, लेकिन भीषण गर्मी में पानी के बगैर लोगों को भारी समस्या उठानी पड़ रही है।
https://shorturl.at/jloy4 … नशे की खेप तैयार होती रही और पुलिस कहीं सोती रही- यह बड़ा सवाल कि स्थानीय जांच एजेंसियों को भनक क्यों नहीं लगी- आखिर बेपरवाही का जवाबदेह कौन … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5323  … करोड़ों का बजट फूंक गए और टॉयलेट्स टूटे-फूटे ही रह गए – राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जिला अस्पताल का जायजा लिया तो सामने आई अव्यवस्थाएं … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=4957 … जिला अस्पताल के शिशु वार्ड की छत गिरी, पूरा पीओपी धराशायी- वार्ड में शिशु न थे, अन्यथा कई घरों के चिराग बुझ जाते… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button