rajasthanजयपुरजोधपुरराजस्थान

… तो क्या बिफरेगा बिपरजॉय, भारी बारिश और तूफान का अलर्ट

  • गुजरात के सीमावर्ती जिलों में दिखने लगा बिपरजॉय का असर

जोधपुर/जयपुर. गुजरात से सटे राजस्थान के जिलों में साइक्लोन बिपरजॉय का असर दिखने लगा है। यहां तूफानी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसके तहत राजस्थान के जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर आदि जिलों में भारी बारिश एवं तेज हवा का दौर चलने का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से इस सम्बंध में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जिलों में भी प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है।#Jodhpur / Jaipur. Effect of Cyclone Biperjoy in the districts of Rajasthan adjacent to Gujarat

https://rajasthandeep.com/?p=4915 … तो क्या पुलिस ने शराब तस्करों से कर रखी है साठगांठ!- शायद लगातार हो रही किरकिरी से बचने के लिए कार्रवाई कर पुलिस ने अपनी पीठ थपाथपा ली-पुराना है पुलिस व तस्करों का गठजोड़… जानिए विस्तृत समाचार… 

रेड अलर्ट व चेतावनी जारी
मौसम केन्द्र जयपुर ने इस तूफान को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। इसके तहत जालोर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर, नागौर जिलों में अति भारी बारिश होने की आशंका जताते हुए 16 व 17 जून का रेड अलर्ट जारी किया है। उधर, राज्य सरकार ने मौसम विभाग से जारी एडवाइजरी के बाद बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, सिरोही व उदयपुर जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।#Cyclone Biparjoy Alert- Rajasthan (Jaipur-Barmer-Jalore) Heavy Rainfall Forecast

https://rajasthandeep.com/?p=4930 … अजमेर में होटलकर्मियों से मारपीट, एक आईएएस व एक आईपीएस सस्पेंड- दोस्तों के साथ खाना खाने गए नवनियुक्त ओएसडी पर मारपीट का आरोप … जानिए विस्तृत समाचार… 

इन जिलों में दिखेगा ज्यादा असर
चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर राजस्थान के गुजरात से सटे जिलों में देखने को मिलेगा। ये सभी जिले पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में शामिल हैं। संभाग के बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर जिलों में ज्यादा असर रहने का अनुमान है।

https://rajasthandeep.com/?p=4923…  राज्यपाल ने कहा जमीनी स्तर पर जनता की भागीदारी से मजबूत बनेगा लोकतंत्र- सांसद व विधायक मिलजुलकर कार्य करें सफलता मिलेगी… जानिए विस्तृत समाचार… 

प्रशासन ने जारी की एडवायजरी
संभाग के इन जिलों में प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत 16 व 17 जून को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसमें बारिश और तूफान के समय घरों में रहने के लिए कहा गया है। साथ ही आपात स्थिति के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर जारी किए है। कई जिलों में मुनादी करवाई गई है।

https://rajasthandeep.com/?p=4904 … आबकारी मंत्री के दौरे का भी डर नहीं, बेखौफ पार हो रही शराब की गाड़ियां- गुजरात पुलिस ने खोली सिरोही-जालोर के आबकारी तंत्र की पोल … जानिए विस्तृत समाचार… 

बारिश और हवा का असर दिखने लगा
वैसे अरब सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय का असर शाम से राजस्थान में दिखना शुरू हो गया है। बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर में मौसम बदला। आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग ने 16 और 17 जून को भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=4896 … जयपुर से धर दबोचा कुख्यात इनामी बदमाश- नवनियुक्त एसपी पहली ही बड़ी कार्रवाई ने जगाई उम्मीद कि अब पुलिस का इकबाल बुलंद होगा… जानिए विस्तृत समाचार… 

भारी बारिश का अलर्ट
गुजरात बॉर्डर से सटे सांचौर के डूंगरी गांव में सबसे पहले इसका असर देखने को मिला। साथ ही बाड़मेर व सिरोही-जालोर जिलों के कई गांवों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी हुई। बाड़मेर में बिपरजॉय का सबसे अधिक खतरा बताया जा रहा है। वहीं, जालोर में भी भारी बारिश का अलर्ट है।

https://rajasthandeep.com/?p=4892… वन टू वन में मुख्यमंत्री का माइक बंद, कलक्टर के सामने फेंका- महिलाओं से संवाद के दौरान दो बार नाराज हुए मुख्यमंत्री … जानिए विस्तृत समाचार… 

पहले स्पीड पकड़ेगा, फिर लो प्रेशर
इस चक्रवात के गुजरात तट से टकराने के बाद राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में इसका असर दिखने लगेगा। 16 जून की दोपहर तक ये साइक्लोन डिप्रेशन के रूप में राजस्थान में प्रवेश करेगा, जो 17 जून तक जोधपुर के नजदीक आने तक लो प्रेशर एरिया में तब्दील होकर खत्म हो जाएगा।
https://rajasthandeep.com/?p=4918 … लाखों की आधुनिकता का काटा फीता और चूहे कुतर गए शीतलता- जिला परिषद में लोकार्पण से पहले ही बंद हो गए एसी…  जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button