crime newsrajasthanउदयपुरराजस्थान

… तो क्या राजस्थान में खपाई जा रही है अन्य राज्यों की शराब

  • मकानों में छुपाकर रखा था लाखों रुपए कीमत का नशा
  • तस्कर ने मकानों को बना रखा था शराब का डम्पिंग यार्ड
    उदयपुर. अन्य राज्यों से आ रही शराब की खेप राजस्थान में भी खपाए जाने का अंदेशा है। आबकारी निरोधक दल को इस तरह की बड़ी खेप हाथ लगी है। कार्रवाई में तीन मकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान इन जगहों से लाखों रुपए कीमत की शराब जब्त की गई है। माना जा रहा है कि तस्करों ने अवैध रूप से शराब खपाए जाने के लिए इन मकानों को डम्पिंग यार्ड बना रखा था। शराब बरामदगी के बाद आबकारी महकमा अब मुख्य आरोपी की तलाश में है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया था।#Udaipur. There is a possibility that the consignment of liquor coming from other states will be consumed in Rajasthan also.

https://rajasthandeep.com/?p=5119 … जालोर तक पहुंचा डोडा-पोस्त वापस सिरोही आया, बड़ी खेप जब्त- तस्करों का बागरा-सियाणा से यू-टर्न, चलते ट्रक से कूद कर फरार-सामने आई सिरोही पुलिस तंत्र की नाकामी … जानिए विस्तृत समाचार…

दो गांवों के तीन मकानों में दी दबिश
दबिश सोमवार देर रात खैरवाड़ा क्षेत्र के दो गांव बड़ला व बंजारिया में दी गई। उदयपुर जोन अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिय़ा के निर्देशन एवं ईपीएफ उदयपुर जोन के आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा व जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=5114  … हाईवे से पार हो रही शराब की बड़ी खेप जब्त- पुलिया पर जांच के दौरान आबकारी को मिली सफलता… जानिए विस्तृत समाचार… 

इस कार्रवाई के बाद साफ हो गया
अभी तक इस तरह का माल राजस्थान होते हुए पार किया जा रहा था, लेकिन इस कार्रवाई के बाद साफ हो गया कि तस्कर राजस्थान में भी अन्य राज्यों का माल खपा रहे हैं। आबकारी के हाथ लगी यह खेप 35 लाख रुपए की बताई जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=5026  … जोधपुर से सिरोही के रास्ते निकल रही मेफेड्रोन व अफीम- लग्जरी वाहनों से तस्करी हो रहा नशा, गुजरात व माउंट आबू तक पहुंच रही खेप … जानिए विस्तृत समाचार… 

अनुमानित 35 लाख की शराब
अधिकारी बताते हैं कि राज्य में अवैध रूप से शराब निर्माण, भंडारण व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिए आबकारी आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा के निर्देशन में जीरो टोलरेंस अभियान संचालित किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह की लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत खैरवाड़ा क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जितेन्द्रसिंह राठौड़, प्रहराधिकारी धोलाराम बिश्नोई आदि ने संयुक्त संयुक्त रूप से छापा मारा। सूचना के आधार पर बड़ला एवं बंजारिया गांव के तीन घरों में दबिश देकर अभियोग पंजीकृत किए गए। यहां से पंजाब में बेचने के लिए निर्मित अंग्रेजी शराब के 504 कर्टन बरामद किए गए। इसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=5108  … सनातन धर्म को मिटाने का सपना देखने वालों को  मिलेगा मुंहतोड़ जवाब – केंद्रीय मंत्री ने खुले मंच से कहा सिरोही में चल रहे दो तरह के कानून- निर्दलीय विधायक व उनके पुत्र पर लगाए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप … जानिए विस्तृत समाचार… 

आरोपी की सरगर्मी से चल रही तलाश
आबकारी दल ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। अधिकारी बताते हैं कि शराब के भंडारणकर्ता के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं, मुख्य आरोप बड़ला निवासी धन्नाराम पुत्र शांतिलाल मीणा की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। कार्रवाई में खैरवाड़ा थाने के उपनिरीक्षक देवेन्द्रसिंह, जमादार मांगीलाल, धर्मवीरसिंह, बंशीलाल, सोहनलाल समेत जाब्ता तैनात रहा।
https://rajasthandeep.com/?p=5058 … शराब तस्करी के रास्तों पर आबकारी का बेरीकेडिंग- पंजाब से गुजरात जा रही एक करोड़ की शराब जब्त- राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बड़ा छापा … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5052  … अपराध की राजधानी बन रहा राजस्थान-सहायता के बदले पुलिस मांग रही रिश्वत-प्रदेश में बढ़ रहे अपराध … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button