
- कृषि कुएं पर मिला केमिकल व संदिग्ध सामान
- तस्दीक के लिए जोधपुर से आए एनसीबी के अधिकारी
सिरोही. रेवदर क्षेत्र के दांतराई में नशीले पदार्थ बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी क्लीयर करने से कतरा रही है, लेकिन मौके से मिले केमिकल व संदिग्ध सामान से प्रथमदृष्टया नशीली फैक्ट्री का ही अंदेशा जताया गया है।
गांव के एक कृषि कुएं पर कमरे से भारी मात्रा में केमिकल व संदिग्ध सामान बरामद किया गया है। तस्दीक के लिए जोधपुर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी भी दांतराई पहुंचे। वैसे पुलिस अधिकारी इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने से कतरा रहे हैं। उनका कहना है कि एनसीबी की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। अभी तक यही है कि कुछ सामान व केमिकल बरामद किया गया है।
संदिग्ध पदार्थ की पुलिस को मिली सूचना
जानकारी के अनुसार दांतराई के समीप कृषि कुएं पर संदिग्ध रासायनिक पदार्थ तैयार किए जाने की पुलिस को सूचना मिली। मंगलवार रात यहां दबिश दी गई। कमरे में केमिकल व कुछ सामान बरामद किया गया। सूचना मिलते ही डीएसपी मनोजकुमार व रेवदर थानाधिकारी सीताराम पंवार भी मौके पर पहुंचे और तलाशी ली। सामग्री को संदिग्ध मानते हुए जोधपुर एनसीबी को जानकारी दी गई। यह टीम अब केमिकल व सामान की जांच कर रही है।
नकली का अंदेशा था नशीला मिल गया
बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस को यहां नकली सामग्री बनाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन केमिकल व संदिग्ध सामग्री बरामद होने पर मामला कुछ और ही नजर आया। इस पर एनसीबी की टीम भी मौके पर पहुंची। माना जा रहा है कि इस केमिकल से नशीला पदार्थ बनाने की तैयारी चल रही थी।
काश्त के लिए दे रही है भूमि
बताया जा रहा है कि यह कृषि भूमि कुछ समय पहले रानीवाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने खरीदी थी। इसके बाद यह भूमि बाड़मेर निवासी किसी व्यक्ति को खेती करने के लिए दे रखी थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुएं पर बने मकान व कमरे बने हुए हैं। कार्य के लिए एक अंडरग्राउंड बिजली कनेक्शन भी है।
इस तरह से मिला संदिग्ध सामान
पुलिस को एक कमरे में कुछ मशीनरी व सामग्री बनाने में प्रयुक्त सामान बरामद हुआ है। केमिकल के कुछ ड्रम, फ्रिज, लैब जांच का सामान समेत अन्य सामग्री मिली है। एनसीबी की टीम ने छोटी बड़ी वस्तुओं को मार्क किया। मौके पर करीब 12 घंटे की कार्रवाई के बाद भी जानकारी क्लीयर नहीं हो पाई है। पुलिस का मानना है कि गुरुवार तक सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।



