… तो क्या सरकारी गोदाम से ही सीधे गुजरात भेज रहे शराब!
- शराब की तस्करी क्या तंत्र की ढिलाई या मिलीभगत का नतीजा
- पुलिस गिरफ्त में आए तस्कर ने उगले राज, गुजरात पहुंचाने जा रहा था गोदाम से भरा माल
सिरोही. अभी तक अन्य राज्यों की शराब सिरोही होते हुए गुजरात पहुंच रही थी, लेकिन लगता है सरकारी गोदाम की शराब भी अवैध रूप से गुजरात पहुंचाई जा रही है। यह खुलासा पुलिस गिरफ्त में आए तस्कर ने किया है। सरूपगंज थाना पुलिस की पकड़ में आए इस तस्कर ने कुछ ऐसे ही राज उगले है। इससे लगता है लाइसेंसी दुकानों तक माल पहुंचाने की आड़ में शराब तस्कर हेराफेरी कर रहे हैं। अब यह जांच का विषय है कि सरकारी गोदाम से ही सीधे गुजरात जा रही शराब का मामला तंत्र की ढिलाई का है या मिलीभगत का नतीजा।
फिर दस्तावेज क्यों नहीं थे
सिरोही में सिंदरथ मार्ग पर सरकारी गोदाम है, जहां से लाइसेंसी दुकानों के लिए शराब की आपूर्ति होती है। दुकानों के लिए जाने वाला माल वैध दस्तावेज के साथ रवाना किया जाता है। फिर सरूपगंज थाना पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर के पास शराब परिवहन के वैध दस्तावेज क्यों नहीं थे। जबकि, वह इसी गोदाम से माल लेकर रवाना हुआ था।
आखिर बाहर कैसे निकला सरकारी माल
सरकारी गोदाम आबकारी महकमे के अधीन आता है। यहां की देखरेख प्रबंधक के जिम्मे है। नियमित जांच एवं मॉनिटरिंग का दारोमदार जिला आबकारी अधिकारी के पास रहता है। ऐसे में सरकारी शराब पूरे हिसाब के साथ गोदाम तक पहुंचती है और इसी तरह गोदाम से निकला माल दुकानों तक पहुंचता है। इसके बावजूद तस्कर बिना वैध दस्तावेज के सरकारी गोदाम से शराब भरकर गुजरात के लिए कैसे रवाना हो जाता है। इसे कहीं न कहीं तंत्र की ढिलाई या मिलीभगत का ही नतीजा माना जा सकता है। इस सम्बंध में जिला आबकारी अधिकारी योगेश श्रीवास्तव से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।#sirohi . #…so is the liquor being sent directly to Gujarat from the government warehouse itself!
यह था मामला
ज्ञातव्य है कि सरूपगंज थाना पुलिस ने एक जनवरी को शराब भरा ट्रक जब्त किया था। मामले में धांता (अनादरा) निवासी ट्रक चालक सिकंदर बख्श उर्फ जीतू पुत्र रमजानभाई पिंजारा को गिरफ्तार किया गया। ट्रक में करीब साठ लाख रुपए कीमत की 464 कर्टन शराब भरी हुई थी। पूछताछ में सामने आया कि चालक इस माल को सरकारी गोदाम से लाया था। इसे मावल की दुकान पर ले जाना बताया, लेकिन उसके पास वैध दस्तावेज नहीं थे। सामने आया कि वह इस माल को गुजरात ले जाने की फिराक में था।
पूछताछ में हुआ खुलासा…
नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब पकड़ी थी। यह माल फर्जी दस्तावेज के आधार पर गुजरात जा रहा था। गिरफ्त में आए चालक ने पूछताछ में इस माल को सरकारी गोदाम से भरना बताया है।
– हरीसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी, सरूपगंज