- वकील मंडल में लगातार तीसरी बार चुने गए अध्यक्ष
- सचिव पद पर सालों से हो रहा निर्विरोध निर्वाचन
सिरोही. पिंडवाड़ा में एडवोकेट्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय संघर्ष रहा। मतदान में अल्पेशकुमार ओझा ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीतते हुए हैट्रिक लगाई। अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में कुल तीन प्रत्याशी मैदान में रहे, जिसमें ओझा ने तेरह मतों से जीत हासिल की। यह भी दिलचस्प है कि सचिव पद पर उमेशकुमार गत पंद्रह वर्षों से निर्विरोध चुने जा रहे हैं।#Alpeshkumar Ojha scored a hat-trick for the post of President in Advocates Association in Sirohi/Pindwara
इन पदों के लिए हुए चुनाव
एडवोकेट्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी के शनिवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रहा। इसमें अल्पेशकुमार ओझा ने हैट्रिक लगाई। साथ ही वार्षिक कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया।
इस तरह चला मतों का गणित
चुनाव अधिकारी एडवोकेट उमेश पटेल व दिलीपसिंह आढ़ा की देखरेख में चुनाव हुए। इसमें कुल 72 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए अल्पेश ओझा के पक्ष में 38 मत, अमरसिंह गढ़वी के पक्ष में 25 व विक्रमसिंह के पक्ष में 9 मत पड़े। उपाध्यक्ष पद के लिए धर्मवीर हाड़ा के पक्ष में 46 मत व प्रफुल्लसिंह के पक्ष में 26 मत, कोषाध्यक्ष पद के लिए जसवंत कुंवर के पक्ष में 33 व पोसाराम के पक्ष में 39 मत पड़े।
कार्यकारिणी में इनको चुने पदाधिकारी
चुनाव अधिकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए अल्पेशकुमार ओझा को 13 मतों से अध्यक्ष पद के लिए विजय घोषित किया गया। वहीं, धर्मवीर आढ़ा को 20 मतों से उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पद के लिए पोसाराम को 6 मतों से विजय घोषित किया गया। सचिव पद के लिए सर्वसम्मति से उमेश पटेल को व सह सचिव हुसाराम गरासिया को चुना गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4285 … अस्पताल में सुरक्षित नहीं है मरीज व परिजन- बच्चे को जान देकर भुगतना पड़ता कार्मिकों की लापरवाही का खामियाजा- खुला छोड़ रखा था हौज … जानिए विस्तृत समाचार…