राजस्थानcrime newsrajasthansirohiसिरोही

थानाधिकारी तबादले के बाद मंडार में पकड़ी लाखों की शराब

  • शराब तस्करी का सिल्क रूट और जब्ती कार्रवाई कभी-कभार
  • तस्करों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही पुलिस व आबकारी

सिरोही. मंडार में मंगलवार देर शाम शराब तस्करी पर हुई कार्रवाई ने पुलिस व आबकारी की कार्यशैली को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। तस्करी का सिल्क रूट होने के बावजूद पुलिस लम्बे समय से खाली हाथ ही रही। हाल ही में थानाधिकारी के तबादले के बाद शराब बरामदगी की यह बड़ी कार्रवाई सोचने को मजबूर करती है। हालांकि यह कार्रवाई पुलिस ने ही की है तथा भारी मात्रा में शराब जब्त की गई, लेकिन इस रूट पर शराब तस्करों के खिलाफ लम्बे समय बाद कार्रवाई हुई है। आबकारी महकमा तो पिछले दिनों महज एक कार बरामदगी के बाद से ही संतुष्ट नजर आ रहा है।

नहीं रूक रही मैथीपुरा के रास्ते तस्करी
मंडार में मैथीपुरा क्षेत्र लम्बे समय से शराब तस्करी का अड्डा बना हुआ है। ठेकों की आड़ में शराब को आसानी से गुजरात पहुंचाया जा रहा है। मैथीपुरा के रास्ते शराब तस्करी का मामला दिशा कमेटी की बैठक में सांसद खुद उठा चुके हैं, लेकिन न तो पुलिस ने कार्रवाई की और न आबकारी रोक पा रही।

कार पकडऩा ही मानों बड़ी कार्रवाई
हाल ही में आबकारी ने मंडार क्षेत्र के मोरवाड़ा गांव के समीप एक कार से पंजाब निर्मित शराब बरामद की थी। इस उपलब्धि को दर्शाने के लिए पूरे जिले का जाब्ता दिखा दिया और जिला आबकारी अधिकारी खुद भी फोटो सेशन में पहुंच गए। यहां तक कि इस मामले को सेंसेटिव दिखाने की खातिर यह भी दर्शाया कि कार टक्कर मारकर भागने का प्रयास कर रही थी, जिसे घेरकर पकड़ लिया गया। वैसे कार पर कहीं कोई खरोंच तक नहीं आई।

इतने समय से मूकदर्शक क्यों बने रहे
वैसे मंडार से कुछ किमी आगे गुजरात में पांथावाड़ा थाना पुलिस लगातार शराब भरे वाहन पकड़ रही है। मंडार क्षेत्र से गुजरात में प्रवेश करने वाले वाहनों को पांथावाड़ा में पकड़ा जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी जा चुकी है। इसके बावजूद मंडार थाना पुलिस इतने समय से मूकदर्शक क्यों बनी रही यह कहना मुश्किल है।

शराब भरा कंटेनर जब्त, दो गिरफ्तार
मंडार थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम कंटेनर जब्त कर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 286 कर्टन बरामद किए। पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दौरान रेवदर की ओर से आ रहे कंटेनर को पकड़ा। इसमें कर्टन में काला पावडर भरा हुआ था। पाउडर के नीचे शराब के कर्टन मिले। मामले में चालक बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना खारी निवासी सोनाराम पुत्र सुखाराम जाट व उसके साथी सरूपाराम पुत्र देवाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में एएसआई दिनेशकुमार रावल, कैलाशचंद, गणेशराम, मोतीराम, मुकेशकुमार, मूलाराम, कुलदीपसिंह आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button