crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही
थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
- मां-बेटी से छेड़छाड़ के प्रयास के आरोप का मामला
सिरोही. अनादरा थाना क्षेत्र में मां-बेटी ने एक व्यक्ति पर राह चलते छेड़छाड़ के प्रयास का आरोप लगाया है। साथ ही जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने, वाहन चढ़ाकर हमला करने एवं थाना पुलिस की ओर मामला दर्ज करने के बजाय आरोपियों को शह देने व राजीनामा करने का दबाव बनाए जाने के भी आरोप लगाए हैं। अब पुलिस अधीक्षक को परिवाद देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
परिवादी महिला ने बताया कि गत 29 जुलाई को वह गांव में सामान लाने के लिए दुकान पर जा रही थी। इस दौरान गांव निवासी एक व्यक्ति ने उससे छेड़छाड़ का प्रयास किया। बचाने आई उसकी बेटी के भी कपड़े फाड़े। इस दौरान उसका पति बचाने आया, लेकिन आरोपी का पुत्र आया तथा उस पर हमला करते हुए वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। इसके बाद वे लोग अनादरा थाने गए, लेकिन वहां मामला दर्ज नहीं किया। हैड कांस्टेबल ने घर आकर राजीनामा करने का भी दबाव बनाया। उधर, पीडि़ता ने बताया कि पखवाड़ाभर बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश किया है।