सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

दर्शन के बहाने मंदिर आया और मूर्ति ले भागा

  • लोग पीछे भागे और पकड़ लिया
  • पुजारी को चकमा देकर ले गया था प्राचीन मूर्ति

सिरोही. शहर के भीतरी भाग के स्वामीनारायण मंदिर (SWAMINARAYAN_TEMPLE) से एक आरोपी प्राचीन मूर्ति चुरा ले गया। वह मंदिर में दर्शन के बहाने आया था। इस दौरान पुजारी को चकमा देकर मूर्ति ले गया। आरोपी रेवदर तहसील के नागाणी गांव का निवासी है।

https://rajasthandeep.com/?p=3956m … आबू में पर्यटन बूम के बीच पनप रहा जुआ-सट्टा- आबूरोड व माउंट आबू में जुआरियों के कई अड्डे-सुरक्षित ठिकानों की तलाश में गुजरात से आते जुआरी… जानिए विस्तृत समाचार… 

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सुनारवाड़ा स्थित स्वामीनारायण मंदिर में घुसे एक जने ने प्राचीन मूर्ति उठा ली। वह दर्शन के लिए मंदिर आया था। इस दौरान पुजारी को चकमा देकर मूर्ति उठा ले गया। पुजारी को पता चला तो उसने शोरगुल मचाया। इस दौरान आसपास के लोग एवं श्रद्धालु आरोपी के पीछे भागे। कुछ ही देर में उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से मूर्ति बरामद की गई। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी का नाम नागाणी निवासी दलपतसिंह सामने आया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3953 … हाईवे पर आधी रात तक बिक रही शराब- आबकारी अधिकारियों की शह कहे या नजरंदाजी, लेकिन स्थिति जो है वह आपके सामने है। क्योंकि तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती… जानिए विस्तृत समाचार… 

इसलिए कुछ ही देर में पकड़ लिया गया
बताया जा रहा है कि सुनारवाड़ा में यह प्राचीन मंदिर है। इसमें करीब पौने दो सौ साल पुरानी मूर्ति है। नर-नारायण की इन मूर्तियों में से आरोपी नारायण की मूर्ति चुरा ले गया। गनीमत रही कि पुजारी की नजर पड़ गई, जिससे पीछा कर आरोपी को कुछ ही देर में पकड़ लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3945rajasthandeep.news@gmail.com जोखिम भरी डगर, अशांत हो गया शांतिनगर- रूट डाइवर्जन की अधूरी तैयारियों से बढ़ा जान-माल का खतरा,  आबादी को हो सकता है भारी नुकसान… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार… 

मूर्ति के साथ सोने का हार भी चुराया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मूर्ति के गले में सोने का हार पहनाया हुआ था, जो आरोपी के थैले में ही रह गया था। लोगों ने जब आरोपी को पकड़ा तो मूर्ति बरामद कर ली गई। इसके बाद पुजारी ने बताया कि भगवान का हार भी नहीं है। इसके बाद आरोपी का थैला खंगाला गया तो उसमें से हार निकला। पुलिस ने हार व मूर्ति श्रद्धालुओं को सौंप दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button