
- रामझरोखा मंदिर की भूमि पर अवैध पट्टे बनाने का आरोप
- राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
सिरोही. शहर के रामझरोखा मंदिर की भूमि अवैध रूप से हथियाने की साजिश चल रही है। पीडब्ल्यूडी से सटी हुई यह भूमि करोड़ों रुपए मूल्य की बताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस भूमि पर कुछ लोगों ने पट्टे भी बनवा लिए हैं। हाल ही में यह मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। इसे लेकर शहर में पिछले कुछ दिनों से चर्चा का बाजार भी गर्म है। बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए मूल्य की यह भूमि दस्तावेजों में हेरफेर कर औने-पौने दामों पर हथियाने की साजिश की गई है। इस मामले में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने अब जिला प्रशासन से जानकारी मांगी है। साथ ही संबंधित अधिकारियों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
भूमि हथियाने का प्रयास स्वीकार्य नहीं
उधर, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जिला कलक्टर को पत्रावलियों मे हुई अनियमितताओ एवं दस्तावेजों में हुई गङ़बङिय़ों के लिए भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा है कि मंदिर की भूमि को निजी व्यक्तियों की ओर से अवैध रूप से हथियाने का प्रयास स्वीकार्य नहीं होगा।
अवैध पट्टों की मिली शिकायत
राज्यमंत्री ने राम झरोखा मंदिर में पट्टों के विवाद संबंधी जानकारी जिला प्रशासन से ली है। इस पर जिला प्रशासन ने अवगत करवाया कि राम झरोखा मंदिर में अवैध पट्टों के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने इस प्रकरण को जिला सतर्कता समिति के प्रकरणों के तहत दर्ज कर नगर परिषद आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है।



