दांतों का इलाज कराने गई महिला से बलात्कार, शोषण करता रहा डॉक्टर

- इंजेक्शन लगाकर की अश्लील हरकतें, फिर करता रहा ब्लैकमेल
भीनमाल (जालोर). शहर के एक निजी क्लीनिक में विवाहिता के साथ बलात्कार एवं सालभर से शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यहां दांतों के डॉक्टर ने इलाज के बहाने एक विवाहिता से अश्लील हरकतें की तथा फोटो व वीडियो की आड़ में ब्लैकमेल करता रहा। इस सम्बंध में पति को मामले की जानकारी हुई तो पुलिस के पास पहुंचे। अब पुलिस ने आरोपी डॉक्टर सुरेश सुंदेशा पर विवाहिता से बलात्कार एवं ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।#jalore bhinmal. Woman who went for dental treatment raped, doctor kept exploiting her
अकेले देख घर आकर भी किया बलात्कार
पुलिस के अनुसार एक विवाहिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि गत वर्ष जनवरी माह में वह दांतों का इलाज करवाने शहर के नमन डेंटल क्लीनिक गई थी। वहां इलाज करते हुए डॉ. सुरेश सुंदेशा ने उसके साथ छेडख़ानी की। बाद में उपचार के लिए लगातार बुलाता रहा एवं इंजेक्शन लगाकर उसके साथ अश्लील हरकतें भी की। इसके फोटो लिए तथा सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करता रहा। अकेले देखकर उसने घर आकर भी उसके साथ बलात्कार किया।
नोट लिख कर आत्महत्या का प्रयास किया
रिपोर्ट में बताया कि इससे तंग आकर विवाहिता ने आत्महत्या करने की सोची। महीनेभर पहले उसने सुसाइड नोट लिखकर जहरीली दवा खा ली। इस दौरान पति घर आए तो उसे बेहोशी की हालत में देख अस्पताल ले गए। दो-तीन दिन बाद स्थिति सामान्य हुई। इस दौरान पति ने घर पर रखा सुसाइड नोट पढ़ लिया था।
वीडियो कॉलिंग पर भी अश्लील हरकतें
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि डॉक्टर उसे सालभर से परेशान कर रहा था। वीडियो कॉलिंग के जरिए भी अश्लील हरकतें करता। फोन नम्बर ब्लॉक करने पर भी उसे धमकियां दी। उसके फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे एक लाख रुपए की मांग रखी।
आरोपी को गिरफ्तार कर छोड़ दिया
उधर, बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। अधिकारी बताते हैं कि एक बार डॉक्टर को गिरफ्तार किया था, जरूरत होने पर वापस बुलाया जाएगा।
जरूरत होने पर बुला लेंगे…
मामले में आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया था, लेकिन उसे पाबंद कर छोड़ दिया है। जांच के दौरान जब भी जरूरत होगी उसे बुला लिया जाएगा।
- हिम्मतसिंह, भीनमाल डीएसपी, जालोर
https://rajasthandeep.com/?p=5778 … लोकसभा चुनाव 2024: धरातल पर कभी दिखे नहीं और अब टिकट की आस- सोशल मीडिया साइट्स के सहारे वैतरणी पार लगाने का प्रयास… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5758 …करीब 40 लाख से निर्मित एक किमी सडक़ 8 माह में दे गई दगा- किनारे की सडक़ दब गई, दिख रही दरारें- साफ नजर आ रही लीपापोती … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5755 … पुलिस ने झूठा मामला बताकर लगाई एफआर, अब दर्ज की एफआईआर – बीस से ज्यादा महिलाओं के साथ गैंगरेप के आरोप का मामला-सालभर पहले आए परिवाद को जांच के बाद कर दिया था बंद … जानिए विस्तृत समाचार…