दादा ने पोतों को बख्शीश में दी जमीन, नामांतरण के लिए महिला पटवारी ने मांगे चार हजार रुपए
एसीबी की कार्रवाई में महिला पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार
चित्तौडग़ढ़. एसीबी ने जिले के डूंगला तहसील के लोठियाना की महिला पटवारी को चार हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पटवारी ने परिवादी के बख्शीशनामा पर नामांतरण खुलने के बदले में रिश्वत मांगी थी।
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि परिवादी जलखेड़ी लोठियाना, डूंगला निवासी महेंद्रसिंह पुत्र नारायणसिंह सोलंकी के दादा लक्ष्मणसिंह सोलंकी ने अपने 12 बीघा जमीन को दो पोतों को बराबर हिस्सों में बक्शीश दी है। उसके बाद रजिस्ट्री भी की, लेकिन नामांतरण खुलवाना था। इस पर सरदार शहर (चूरू) हाल मंगलवाड़ निवासी पटवारी संतोष राव से मिले। पटवारी ने इस काम के लिए 5 हजार रुपए मांगे। महेंद्र सिंह ने 4 हजार रुपए देने की बात कही तो पटवारी ने सहमति दे दी। परिवादी की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रेंज उदयपुर ने सत्यापन किया। इसके बाद ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस निरीक्षक डॉ सोनू शेखावत के नेतृत्व में ट्रेप कार्रवाई की गई। पटवारी संतोष राव ने शुक्रवार को परिवादी को अपने घर बुलाया था। अपने किराए के घर में रिश्वत लेते हुए पटवारी को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया।#Chittorgarh. Female Patwari arrested red handed in ACB action