- एक घर के लोग सगाई में गए थे तो दूसरे शादी में
- आसपास के दो मकानों में एक साथ वारदात
मंडार (सिरोही). थाना क्षेत्र के माटासन गांव में दिन-दहाड़े दो घरों में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर दोनों घरों से लाखों रुपए के जेवरात चुरा ले गए। दोनों मकान आसपास बने हुए हैं। परिवार के लोग कहीं बाहर थे। इनमें से एक घर का परिवार सगाई में तो दूसरे घर के लोग शादी समारोह में गए थे। लौटने पर घर में ताले टूटे मिले तथा लाखों के जेवरात नदारद थे।
आभूषण, नकदी व दस्तावेज चोरी
जानकारी के अनुसार माटासन में मंगलवार दोपहर चोरी की वारदात हुई। बंद मकान के ताले तोड़कर चोर पेटी व अलमारी में रखे सोने-चांदी में आभूषण, नगदी व दस्तावेज चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद मौका मुआयना किया। इसके बाद जांच शुरू की।
समारोह में गए थे, लौटे तो ताले टूटे मिले
पुलिस के अनुसार माटासन निवासी हेतुदान पुत्र कृष्णदान चारण ने रिपोर्ट देकर बताया कि सुबह वह परिवार सहित रिश्तेदारी में सगाई समारोह में गया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वापस आए तो ताला टूटा मिला। चोर अंदर अलमारी व पेटी के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, चार हजार रुपए नकदी, सरकारी दस्तावेज व लॉकर की चाबी चुरा ले गए। वहीं, पड़ोसी नारणाराम पुत्र बजेईजी सैन के घर से चोर सोने-चांदी के जेवर, बीस हजार रुपए नकदी व दस्तावेज चुरा ले गए। ये लोग किसी शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे। लौटने पर घर के ताले टूटे मिले।#Mandar (Sirohi). Incident of theft in two houses in broad daylight in Matasan village of police station area