crime newsjalorerajasthansirohiजालोरराजस्थानसिरोही

दिन-दहाड़े दो घरों में चोरी, लाखों के जेवरात चुरा ले गए

  • एक घर के लोग सगाई में गए थे तो दूसरे शादी में
  • आसपास के दो मकानों में एक साथ वारदात

मंडार (सिरोही). थाना क्षेत्र के माटासन गांव में दिन-दहाड़े दो घरों में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर दोनों घरों से लाखों रुपए के जेवरात चुरा ले गए। दोनों मकान आसपास बने हुए हैं। परिवार के लोग कहीं बाहर थे। इनमें से एक घर का परिवार सगाई में तो दूसरे घर के लोग शादी समारोह में गए थे। लौटने पर घर में ताले टूटे मिले तथा लाखों के जेवरात नदारद थे।

https://rajasthandeep.com/?p=2585 जालोर में एक लाख की रिश्वत ले रहा जीएसटी अधिकारी गिरफ्तार- पेट्रोल पम्प के अकाउंटेंट की मध्यस्थता में सेल्समैन ने ली राशि, फर्म रिएक्टीवेट करने के लिए मांगी घूस, एसीबी की कार्रवाई… जानिए विस्तृत समाचार…

आभूषण, नकदी व दस्तावेज चोरी
जानकारी के अनुसार माटासन में मंगलवार दोपहर चोरी की वारदात हुई। बंद मकान के ताले तोड़कर चोर पेटी व अलमारी में रखे सोने-चांदी में आभूषण, नगदी व दस्तावेज चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद मौका मुआयना किया। इसके बाद जांच शुरू की।

https://rajasthandeep.com/?p=2582 शादी का कार्ड बांटने जा रहे दूल्हे की हादसे में मौत- रिश्तेदार के साथ बाइक पर जा रहा था, ससुराल के समीप ही हुआ हादसा… जानिए विस्तृत समाचार…

समारोह में गए थे, लौटे तो ताले टूटे मिले
पुलिस के अनुसार माटासन निवासी हेतुदान पुत्र कृष्णदान चारण ने रिपोर्ट देकर बताया कि सुबह वह परिवार सहित रिश्तेदारी में सगाई समारोह में गया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वापस आए तो ताला टूटा मिला। चोर अंदर अलमारी व पेटी के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, चार हजार रुपए नकदी, सरकारी दस्तावेज व लॉकर की चाबी चुरा ले गए। वहीं, पड़ोसी नारणाराम पुत्र बजेईजी सैन के घर से चोर सोने-चांदी के जेवर, बीस हजार रुपए नकदी व दस्तावेज चुरा ले गए। ये लोग किसी शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे। लौटने पर घर के ताले टूटे मिले।#Mandar (Sirohi). Incident of theft in two houses in broad daylight in Matasan village of police station area

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button