crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

दिन-दहाड़े वारदात: बेटी की शादी के लिए जोड़े जेवरात चोरी

  • नकदी व सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर गए चोर, बढ़ रही वारदातों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं

साण्डेराव. थाना क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय होने से लोग भयभीत है। गांव के घर से चोर दिन-दहाड़े जेवरात व नकदी चुरा ले गए। इस वारदात के बाद लोगों में भय व्याप्ता हो गया। वहीं, दिन-दहाड़े हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े कर दिए। बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवरात जोड़े थे, लेकिन चोर इन पर हाथ साफ कर गए।

https://rajasthandeep.com/?p=1889 दस लाख की डील कर तस्कर को फरार कराने वाली थानाधिकारी समेत चार जने राज्य सेवा से बर्खास्त- डोडा-पोस्त बरामदगी में झूठी कहानी रचते हुए तस्करों को कराया था फरार… जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार सांडेराव निवासी प्रकाश पुत्र जवानमल रावल कुछ समय से किराए के मकान में निवासरत है। गुरुवार को वह पत्नी के साथ सुमेरपुर गया था। इस दौरान उसकी बेटी अपने दादा के यहां गई थी। दोपहर को बेटी ने जानकारी दी कि उनके मकान का दरवाजा अंदर से बंद है। इस पर लोगों की सहायता से दरवाजा खुलवाया गया। अंदर पूरा सामाना बिखरा मिला तथा नकदी, जेवरात व कीमती सामान गायब था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मुआयना किया। बताया जा रहा है कि सुबह सुमेरपुर जाने के बाद दोपहर के बीच के समय में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=1882 कोरोना का हॉटस्पॉट बन रहा जयपुर, एक ही दिन में मिले 17 संक्रमित- स्कूली बच्चे आ रहे चपेट में, कुल 17 में से छह स्कूली बच्चे, लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव… जानिए विस्तृत समाचार…

पाई-पाई जोड़कर सामान लाए थे
पीडि़त ने बताया कि बिटिया की फरवरी माह में शादी होने वाली है। बड़ी मुश्किल से हमने पाई-पाई बचाकर जेवरात व कीमती सामान एकत्र किया था, लेकिन सारे सपने बिखर गए। पीडि़त के नजदीक रहने वाले इनके भाई भरतकुमार के मकान में भी चोरी की वारदात होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।#Daylight incident: jewelery stolen for daughter’s wedding in sanderao_pali

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button