
- बदमाशों ने फायर दागा और तलवार से किया हमला
- दुकान में बैठे सेल्समैन व ग्राहकों को मारपीट कर भगाया
आहोर (जालोर). क्षेत्र के भोरडा गांव में दिन-दहाड़े डकैती का मामला सामने आया है। हथियारबंद बदमाशों ने न केवल फायर दागा वरन् तलवार से भी हमला किया। दुकान में बैठे सेल्समैन व ग्राहकों को मारपीट कर भगाया तथा तोडफ़ोड़ कर करीब 70 लाख रुपए के जेवरात ले गए। हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया गया है।

सीसी टीवी फुटेज को देखने के आधार पर पता चल रहा है कि हथियारबंद बदमाश एक वाहन में आए थे। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मुआयना किया। घायल दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सीसी टीवी फुटेज व अन्य पहलुओं को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की है।
इस तरह वारदात को अंजाम दिया
जानकारी के अनुसार भाद्राजून थाना क्षेत्र के भोरड़ा गांव में संतोष सोनी की दुकान से डकैत जेवरात ले गए। वारदात शुक्रवार शाम की है। दुकानदार संतोष सोनी व सेल्समैन ग्राहकों को ज्वेलरी दिखा रहे थे। इस दौरान करीब सवा पांच बजे हथियारबंद पांच बदमाश भागते हुए दुकान में घुसे तथा लाठी-डंडों से मारपीट शुरू की। तोडफ़ोड़ करते हुए ज्वेलरी ले गए।

विरोध किया तो तलवार से हमला
बदमाशों के हमले से दुकान में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। डकैतों ने डंडे बरसाते हुए मारपीट की। सेल्समैन व ग्राहकों को मारपीट कर भगाया। दुकानदार ने विरोध किया तो तलवार से हमला कर गंभीर घायल किया। बदमाश दुकान के काउंटर और अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के गहने ले गए।
डराने के लिए लहराए हथियार व की फायरिंग
वारदात के दौरान एक बदमाश ने दुकान के बाहर पहरा दिया। एक बदमाश ने पिस्टल दिखाते हुए लोगों को वहां से भगाया, जबकि दूसरे तलवार लहराते हुए पहरा दिया। अन्य दो बदमाश बाहर खड़ी गाड़ी में बैठे रहे, जो गाड़ी को आगे-पीछे करते हुए लोगों को डराते रहे। बाद में फायरिंग करते हुए सभी बदमाश भाग गए।#jalore/ahore.The robbery in broad daylight in the shop, 7 miscreants take away 70 lakh jewelery