दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे हवाला के 7 करोड़ जब्त
- आबूरोड में गुजरात सीमा पर पकड़ी लग्जरी कार
- गाड़ी में सीट के नीचे स्पेशल बॉक्स में छिपाए बंडल
आबूरोड (सिरोही). जिला पुलिस ने आबूरोड के समीप गुजरात सीमा पर कार्रवाई करते हुए सात करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। हवाला की यह राशि दिल्ली से अहमदाबाद जा रही थी। पुलिस ने कार सवार दो जनों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार लग्जरी कार के अन्दर सीट के नीचे बॉक्स बनाया हुआ था। पुलिस ने जांच के दौरान इस बॉक्स को खोलकर देखा तो उसमें नोटों के बंडल भरे मिले। इसके बाद दो कार सवार युवकों को हिरासत में लेकर कार व नकदी जब्त कर लिए। गिनती में यह नकदी सात करोड़ से ज्यादा मिली। नोटों की गिनती के लिए पुलिस ने मशीन मंगवाई।
तलाशी लेने पर मामला खुला
रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान दोपहर करीब तीन बजे एक कार दिखी। इसमें सवार ड्राइवर व अन्य एक युवक से पूछताछ की गई, लेकिन उनकी गतिविधियों से संदेह हुआ। संदिग्ध हालत दिखने पर कार की तलाशी ली गई। तब मामले का खुलासा हुआ।
चौकी में नोट गिनने की मशीन मंगवाई
तलाशी में कार की सीट के नीचे बने एक स्पेशल बॉक्स में 500-500 रुपए के नोटों के बंडल मिले। बॉक्स पूरी तरह नकदी से भरा हुआ था। इसके बाद थाने में ही नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई। दोपहर तीन बजे से शाम करीब सात बजे तक चार घंटे नोटों की गिनती की गई। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 7 करोड़ एक लाख 99 हजार रुपए बरामद किए गए।
दिल्ली से लेकर अहमदाबाद के लिए चले थे
पुलिस के अनुसार इस मामले में रावडापुरा विसनगर (मेहसाणा-गुजरात) निवासी संजय रावल पुत्र राजुभाई व गोराढ़ (मेहसाणा-गुजरात) निवासी दाउद सिंधी पुत्र सुलेमान भाई को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि उन लोगों को यह कार व हवाला की राशि दिल्ली के धौलाकुआं इलाके से मिली थी, जिसे अहमदाबाद में डिलीवरी करना था।
https://shorturl.at/NsVSj … पार्लियामेंट्री डिफेंस स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य बने सांसद लुम्बाराम चौधरी – दिल्ली के सियासी गलियारे तक पहली बार पहुंचे और मिली अहम जिम्मेदारी… जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/e20A5 … तो क्या खनन विभाग की मौन स्वीकृति से प्रतिदिन पार हो रही लाखों टन बजरी- लोगों में दहशत फैला रहे बजरी माफिया के लठैत- विरोध के बावजूद नदियों का सीना हो रहा छलनी … जानिए विस्तृत समाचार…