दीमक खा गई लॉकर में रखे सवा दो लाख रुपए
- लॉकर खोलने पर पता चला, पाउडर हो गए 15 हजार रुपए
- बैंक के अन्य लॉकर्स पर भी मंडरा रहा दीमक का खतरा
उदयपुर. कीमती सामान व नकदी को हिफाजत से रखने के लिए बैंक में लॉकर लिया था, लेकिन इसमें रखे नोट दीमक चट कर गई। मामला उदयपुर की बैंक का है। लॉकर में रखे 15 हजार रुपए के नोट तो पाउडर ही बन गए। वहीं, करीब दो लाख रुपए भी खराब हो गए। इनमें से अधिकतर नोट में दीमक लग चुकी है। शहर में पंजाब नेशनल बैंक (PNBANK) की कालाजी-गोराजी शाखा में यह मामला सामने आया है।#udaipur-Termites ate fifteen thousand rupees kept in the locker
पाउडर बन गई नोटों की गड्डी
जानकारी के अनुसार लॉकर मालिक जब रुपए लेने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। हिरणमगरी निवासी महेश सिंघवी ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता मेहता के नाम से लॉकर लिया था। लॉकर में 2.15 लाख रुपए के नोट रखे हुए थे। पिछले साल मई में लॉकर खुलवाया था, तब तक कैश सुरक्षित था। जरूरत पडऩे पर गुरुवार को लॉकर खुलवाया तो नोटों की गड्डी पाउडर बन चुकी थी।
बैंक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
लॉकर मालिक ने आरोप लगाया कि बैंक प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। दीमक का नियंत्रण नहीं करवाने से कस्टमर को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बैंक शाखा के अन्य लॉकर्स में भी कस्टमर के सामान को नुकसान पहुंचने का अंदेशा है। इस सम्बंध में बैंक प्रबंधन से शिकायत भी की है।
पंद्रह हजार के खराब नोट बदले
लॉकर मालिक ने बताया कि पचास रुपए के नोट का एक बंडल, जिसमें 15 हजार रुपए थे वह पूरी तरह से खराब था। इसके अलावा एक थैली में 500-500 के नोट के बंडल थे। ऊपर से देखा तो ठीक लगे। इसके बाद हमने बैंक मैनेजर को 15 हजार रुपए खराब होने को शिकायत की, जिस पर 15 हजार रुपए बदल दिए गए। घर जाने के बाद बाकी दो लाख रुपए चैक किए तो वो भी दीमक खा चुकी थी।
https://rajasthandeep.com/?p=4478 … लाखों के फेर में कोख में ही कर रहे शिशुओं का सौदा- दलालों के जरिए हो रही तस्करी- आगे से आगे लाखों रुपयों में बेचे जा रहे शिशु … जानिए विस्तृत समाचार…