
- स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया मिलावटखोरी का सच
- जिले की 25 दुकानों के विरुद्ध एडीएम कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत
सिरोही. जिले में मिलावटखोरी जोरों पर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान करीब तीन दर्जन प्रतिष्ठानों पर निम्न गुणवत्ता का माल मिला है। कई दुकानों पर सब स्टैंडर्ड तो कई दुकानों पर असुरक्षित माल बेचना भी जानकारी में आया है। विभाग की ओर से लिए गए नमूनों की जांच में यह सामने आया है। विभाग ने इस तरह के 25 प्रतिष्ठानों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत किए हैं। वहीं, 9.95 लाख रुपए का जुर्माना भी विभाग ने वसूल किया है।
कुल 151 में से 34 सैम्पल फेल
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने गत एक जनवरी से 20 मई तक कुल 151 खाद्य सामग्रियों के नमूनें लिए। इनकी जांच करते हुए लैबोरेटरी में सैम्पल भेजे गए। इनमें से 23 नमूनें निम्न गुणवत्ता एवं 11 नमूने असुरक्षित घोषित किए गए।
साढ़े चार क्विंटल माल नष्ट किया
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि असुरक्षित खाद्य पदार्थों के मामलों में संबंधित विक्रेताओं पर कुल 9.95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही दुकानों में मिली 459 किलो असुरक्षित खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया। वहीं, करीब डेढ़ किलो खाद्य सामग्री जब्त कर ली गई।
इन प्रतिष्ठानों के कोर्ट में प्रस्तुत किए परिवाद
अधिकारी बताते हैं कि एक अप्रेल 2024 से 20 मई 2025 तक खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने 25 प्रतिष्ठानों के विरुद्ध एडीएम कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत किए हैं। इसमें जोधपुर माखन भोग मिष्ठान भंडार (अनादरा चौराहा, सिरोही), दिनेश प्रजापत राजपुरा मोड (सिवेरा-पिंडवाड़ा), वल्र्डवाइड रिसॉर्ट मीन तलेटी (जाम्बूडी- आबूरोड), होटल आबू इंटरनेशनल माया पैलेस (माउंट आबू-आबूरोड), सुरेश स्वीट होम (सदर बाजार, आबूरोड), अमन किराना स्टोर (रोहिड़ा), राधेश्याम जोधपुर मिष्ठान भंडार (रेवदर), कृष्णा कैटर्स कैंटीन (सिरोही), जयश्री जोधपुर स्वीट ( रेवदर), जोधपुर मिष्ठान भंडार (रेवदर), कृष्णा घी भंडार (शिवगंज), श्रीजी आइसक्रीम भरका देवी (सिरोही), श्रीअन्नपूर्णा रसोई (पिंडवाड़ा), जय बालाजी सुपर मार्केट (जोगापुरा-शिवगंज), वैष्णव मिष्ठान भंडार (सिरोही), अग्रेशन ट्रेडिंग कंपनी (केसरपुरा), लक्की आइस कैंडी (पिंडवाड़ा), क्रॉस पी एंटरप्राइजेज (चंदन विहार-जयपुर), खेतेश्वर दूध डेरी (अरठवाड़ा), महादेव आइस कैंडी (सरूपगंज), जैम आइस कैंडी (मानपुर-आबूरोड), राजेश्वर मिल्क डेरी पार्लर (छावनी-शिवगंज), कनक मीनिंग हाल (माउंट आबू), होटल अनन पैलेस (छापरी-आबूरोड) एवं न्यू बंसी काठियावाड़ी होटल (माउंट आबू-आबूरोड तलहटी) शामिल है।