दुकान से दिन दहाड़े नकदी चोरी का खुलासा, दो को दबोचा

- दुकानदार को बातों में उलझाकर ले गए थे नकदी भरा बैग
- गुजरात से आए थे आरोपी, एक किशोर को भी संरक्षण में लिया
जालोर. सांचौर कस्बे में गत दिनों एक व्यापारी को बातों में उलझाकर लाखों रुपए चुरा ले जाने के मामले का पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब पांच लाख रुपए बरामद भी किए हैं। एक किशोर को भी संरक्षण में लिया गया है। दुकान में दिन दहाड़े आए आरोपी व्यापारी को बातों में उलझाकर नकदी भर बैग ले गए थे। इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस मामले में तारानगर (बावरियों का डेरा-मानसरोवर रोड-पालनपुर शहर-गुजरात) निवासी वडियार हीरा पुत्र जालाराम बावरी व अजय पुत्र अर्जुनभाई कोली को गिरफ्तार किया है।
तकनीकी आधार पर की तलाश
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देश पर जिले में नकबजनी व चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सांचौर पर कपड़ा व्यापारी के यहां हुई वारदात का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले में मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी आधार पर तलाश करते हुए आरोपियों को दबोच लिया गया।
आरोपियों से चल रही गहन पूछताछ
पुलिस के अनुसार आरोपियों से गहन पूछताछ की गई। तब नकदी चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। आरोपियों की निशानदेही पर पांच लाख रुपए भी बरामद किए गए। पुलिस इनसे गहन पूछताछ की रही है, ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके। इस प्रकरण में शेष रहे आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वहीं, राशि बरामदगी के भी प्रयास चल रहे हैं। #jalore / sanchore.The take the cash-filled bag by entanglement in the talks, two were arrested