- बारात लेकर आए दूल्हे और हमसफर को साथ ले गए
- अग्नि की साक्षी में पंद्रह जोड़ों ने लिए सात जन्मों के फेरे
- मारू प्रजापत समाज का सामूहिक विवाह महोत्सव
सिरोही. सुबह ढोल-ढमाकों के साथ बारात लेकर आए दूल्हे शाम को हमसफर के साथ अपने घर लौट गए। मौका था मारू प्रजापत समाज सुधार सेवा समिति सिरोही की ओर से सोमवार को आयोजित सोलहवें सामूहिक विवाह महोत्सव का। इसमें कुल पंद्रह जोड़ों ने अग्नि की साक्षी में फेरे लिए तथा सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई। शाम को घरातियों ने नम आखों से दुल्हनों को विदाई दी। महोत्सव को लेकर समाज की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए।#Maru Prajapat Social Reform Service Committee Sirohi
शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान
समिति के भरतकुमार व माणकलाल ने बताया कि भामाशाहों का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। शाम को पाट डोरिया एवं उपहार वितरण किया गया। महोत्सव में श्रीपतिधाम नंदनवन के संस्थापक गोविन्द वल्लभदास का सान्निध्य रहा। उन्होंने सामाजिक एकता व हर क्षेत्र में आगे बढऩे का आह्वान किया। साथ ही नशे से दूर रहने व शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
सफल दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया
समिति अध्यक्ष शंकरलाल राजाजी (सिरोही) ने बताया कि विवाह की रस्में पूरी होने के बाद विदाई की वेला में घरातियों के साथ बारातियों की आंखें भी नम हो गई। दूल्हे के घरवालों ने बहू नहीं बेटी घर ले जाने का कहते हुए घरातियों से विदाई ली। समाजबंधुओं ने वर-वधू को सफल दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।
आतिशबाजी के बीच तोरणद्वार पर आई बारात
सामूहिक विवाह महोत्सव के तहत सुबह कलश स्थापना की गई। डीजे की धुन पर बारात छात्रावास परिसर पहुंची। इस दौरान बारातियों ने जोरदात आतिशबाजी की। विवाह स्थल पर सामेला कर बारात का स्वागत किया गया। तोरण की रस्म के बाद फेरे लिए गए। पंडित महिपाल दवे व पंडित मृत्युंजय दवे के नेतृत्व में सभी जोड़ों का वैवाहिक आयोजन करवाया गया। वहीं, महिला अधिकारिता विभाग से कलपेश खण्डेवाल व रूचिका रावल ने सामूहिक विवाह जोड़ों का पंजीयन किया।
सफल आयोजन में रहा समाजबंधुओं का सहयोग
समिति के भरतकुमार ने बताया कि महोत्सव को सफल बनाने में समाजबंधुओं का सहयोग रहा। इसमें अमृतभाई (वड़ापाव), समिति अध्यक्ष शंकरलाल राजाजी, संरक्षक वीराराम, उपाध्यक्ष रणछोडक़ुमार, सचिव बाबूलाल, सह सचिव गोपालराम, सह सचिव कांतिलाल, कोषाध्यक्ष पदमाराम, उप कोषाध्यक्ष सुरेशकुमार, व्यवस्थापक अमृतलाल, पुरुषोत्तम, प्रकाशकुमार, उमाराम, मगनलाल, रणछोड़लाल, कन्यादान सामग्री व्यवस्थापक वीरेन्द्रकुमार, कमलेशकुमार, दीपेशकुमार, मुकेशकुमार, प्रकाशकुमार (सब्जीवाले), थानाराम, कमलेश (रामपुरा), महेन्द्रकुमार, शंकरलाल, कांतिलाल, हेमंतकुमार, सुरेशकुमार, मूलाराम, अनिलकुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपालराम व पदमाराम ने किया।
https://rajasthandeep.com/?p=5775 … लोकसभा चुनाव 2024: लोगों के बीच उपस्थिति दिखाने की ललक में लाखों के इवेंट्स- धार्मिकता की आड़ में टिकट साधने की कोशिश … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5741 … राजनीति में भूचाल: नौकरी के बहाने बुलाकर गैंगरेप का मामला, नगर परिषद सभापति व आयुक्त समेत साथियों पर आरोप, बीस से ज्यादा बताई जा रही पीडि़त महिलाएं … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5717 … बागेश्वरधाम पीठाधीश का बड़ा बयान, कहा आप सबको हिंदू राष्ट्र के लिए साधुवाद … जानिए विस्तृत समाचार…