देवालयों के ताले तोड़ नकबजनी करने वाली गैंग पकड़ी

- पुलिस ने पकड़े छह आरोपी, दो नाबालिग भी निरुद्ध
रेवदर. देवालयों के ताले तोडक़र आभूषण चुराने वाली गैंग का पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने गैंग के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन बाइक जब्त कर लिए। वहीं, दो नाबालिग भी निरुद्ध किए गए।
पुलिस के अनुसार देवालयों में चोरी की लगातार वारदातें होने के बाद टीम को सक्रिय किया गया। तकनीकी आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने रेवदर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, बेकरीया, कोटड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में सीसी टीवी फुटेज खंगाले। मुखबीर तंत्र को भी अलर्ट किया गया। इसके बाद गैंग का राजफाश किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मंदिरों में चोरी की वारदातें स्वीकारी है। पुलिस ने रोहिड़ा में क्यारी निवासी सुरेशकुमार पुत्र कालाराम, निचलागढ़ निवासी सायबाराम पुत्र हिन्दुराम, खुमाराम पुत्र हिन्दुराम, करजिया रेवदर निवासी नानाराम पुत्र केसाराम, नाणाराम पुत्र देवाराम, निचलागढ़ कामरा फली निवासी हाना उर्फ धनाराम पुत्र भगाराम को गिरफ्तार कर लिया।



