crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

खेतों में बनाए डीजल प्वाइंट, अवैध भंडारण और अवैध बेचान का कारोबार

पुलिस ने एक के बाद एक तीन जगहों से पकड़ा ईंधन

सिरोही. पालड़ी एम. थाना क्षेत्र में वेरा विलपुर के समीप तीन अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर पुलिस ने भारी मात्रा में डीजल बरामद किया। खेतों में छिपाकर अवैध रूप से भंडारण करने एवं बेचने की बात सामने आ रही है। पुलिस एक साथ हुई इन कार्रवाईयों से डीजल माफिया में हड़कम्प मच गया।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि जिला विशेष टीम एवं पालड़ी एम.थाना पुलिस ने वेरा विलपुर के समीप दबिश दी। इस दौरान न्यू सिंधी होटल के पीछे भंवरसिंह के खेत में अवैध रूप से डीजल, केरोसीन व बायो डीजल के भंडारण की सूचना मिली। इस पर डीएसपी मदनसिंह चौहान मौके पर पहुंचे तथा कार्रवाई की। यहां से 520 लीटर डीजल, दो सौ लीटर केरोसीन, 440 लीटर बायो डीजल जब्त किया गया। इस प्रकरण की जांच शिवगंज थानाधिकारी बुद्धाराम को दी गई है। वहीं, पीपलेश्वर महादेव मंदिर मार्ग स्थित धनपतसिंह के कुएं पर दबिश देकर पांच सौ लीटर डीजल बरामद किया गया। मौके से पेशुआ (सरूपगंज) निवासी लखमाराम पुत्र जोराराम रेबारी को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में पालड़ी एम. थानाधिकारी माया पंडित जांच कर रही है। इसी तरह वेरा विलपुर के समीप ही एक खेत से 720 लीटर डीजल बरामद कर पालड़ी एमङ निवासी मोहनलाल पुत्र तगाराम माली को दस्तियाब किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1262 आबकारी महकमा पहले ही गंभीरता दिखाता तो मंत्री को मुखर नहीं होना पड़ता- जिला प्रभारी मंत्री ने मादक पदार्थों के बढ़ते चलन को लेकर प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश, स्थानीय विधायक ने कहा शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए प्रभावी गश्त बढ़ाएं… जानिए विस्तृत समाचार…

शराब पकडऩे गए थे डीजल मिल गया
बताया जा रहा है कि पुलिस की विशेष टीम ने हाईवे किनारे चल रहे ढाबों पर शराब पकडऩे की योजना बनाई थी। इसके तहत न्यू सिंधी ढाबे पर कार्रवाई कर एक जने को गिरफ्तार किया गया। यहां से शराब भी बरामद की गई। इस दौरान ढाबे के पीछे खेत में डीजल का अवैध भंडारण मिलने पर कार्रवाई की गई। इसके बाद दो अन्य जगहों से भी डीजल, जब्त किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1279 सिरोही आएंगे चार हजार परीक्षार्थी और यहां से बाहर जाएंगे साढ़े सात हजार अभ्यर्थी- परिवहन विभाग की ओर से अधिग्रहित की बसें, आवागमन के लिए लगाया रोडवेज व निजी बसों का बेड़ा, विस्तृत समाचार में जानिए और क्या रहेगी अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्थाएं…

ढाबे से जब्त की शराब की खेप
उधर, पालड़ी एम.थानाधिकारी माया पंडित ने शुक्रवार सुबह राजमार्ग किनारे संचालित न्यू सिंधी होटल पर दबिश दी। यहां होटल संचालक रायपुर (पाली) निवासी दिनेशसिंह पुत्र खंगारसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शराब बरामद की गई। पुलिस ने उसके पास से देसी शराब 69, अंग्रेजी शराब के आठ पव्वे व बीयर की 17 बोतलें जब्त की। उल्लेखनीय है कि ढाबों पर अवैध रूप से शराब बेचे जाने का कारोबार बेरोकटोक चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button