दोस्ती की राखी और दुश्मनी की गोली, बोल क्या चाहिए
- सट्टे में रकम हारा तो दोस्त से मांगी फिरौती, भेजा धमकी भरा लैटर
जयपुर. जिस दोस्त के साथ सट्टा खेलता था, उसी को धमकाते हुए फिरौती मांग ली। दोस्त ने पुलिस में मामला दर्ज कराया तो प्रकरण खुलकर सामने आ गया। आरोपी पेशे से चिकित्सक है, जिसने अपने रिश्तेदार की मदद से फिरौती मांगी। इसके लिए एक लिफाफे में दोस्ती की राखी और दुश्मनी के लिए बुलेट रख दोस्त के घर पहुंचा दिया। आरोपी चिकित्सक ने तीस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी, लेकिन धरा गया।
इस तरह भेजा धमकी भरा लैटर
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने परिवादी मदन जैन के पुत्र प्रशांत को मंगलवार शाम 6 बजे एक लिफाफा पकड़ाया, जिसमें दो राखी रखी हुई थी। साथ ही एक धमकी भरा लैटर व एक बुलेट भी रखी थी। लिफाफा जब मदन जैन के पास पहुंचा तो वह घबराया तथा पुलिस के पास गया। मुहाना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस आरोपी धु्रव तक पहुंची तथा उसे गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी अनिल की तलाश की जा रही है।
… नहीं तो अगली गोली तुझे व तेरे बच्चों को
आरोपियों ने लिफाफे में धमकी भरा लैटर रखा था। इसमें लिखा था कि तुझे तेरी जिंदगी बच्चों की जिंदगी चाहिए तो सैंपल तुझे भेज दिया है। तुझ को 30 लाख देने हैं। जहां बताऊंगा। अगर देने में कोई किड़ा हो तो निकाल दे। अगर रकम दे तो तेरी गाड़ी में हरा कपड़ा बांधकर ड्राइवर साइड में रखना। 5 बजे शाम को क्रियान सभा के सामने आ जाना। नहीं को अगली गोली तुझे और तेरे बच्चों को लग सकती है।
डॉक्टर जीजा गिरफ्तार, साथी फरार
प्रकरण के अनुसार जयपुर में 30 लाख की फिरौती मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसएमएस अस्पताल के सहायक आचार्य के पद पर काम कर रहे डॉक्टर ध्रुव मीणा को गिरफ्तार किया है। उसका साथी अनिल मीणा इस मामले में फरार चल रहा है। दोनों आरोपी साला-बहनोई है।
रकम ऐंठने के लिए बनाई योजना
बताया जा रहा है कि धु्रव मीणा व मदन जैन आपस में परिचित है। दोनों ही ऑनलाइन सट्टे का काम किया करते थे। इसमें ध्रुव को 20 लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है। इसके बाद धु्रव ने अपने साले अनिल मीणा के साथ मिलकर मदन जैन से रकम ऐंठने की योजना बनाई।
कड़ी दर कड़ी जुड़ी तो आरोपी मिले
उधर, पुलिस पूछताछ में परिवादी मदन जैन ने खुद को ट्रांसपोर्टर बताया, लेकिन पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि वह धु्रव के साथ सट्टे का काम कर चुका हैं। जांच के दौरान सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अनिल मीणा को ट्रेस किया। अनिल जिस कार में था उसमें धु्रव मीणा पहले से ही बैठा दिखाई दिया। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों की पहचानकी तथा धु्रव मीणा को पकड़ा लिया।