crime newsrajasthanजयपुरराजस्थान

दोस्ती की राखी और दुश्मनी की गोली, बोल क्या चाहिए

  • सट्टे में रकम हारा तो दोस्त से मांगी फिरौती, भेजा धमकी भरा लैटर

जयपुर. जिस दोस्त के साथ सट्टा खेलता था, उसी को धमकाते हुए फिरौती मांग ली। दोस्त ने पुलिस में मामला दर्ज कराया तो प्रकरण खुलकर सामने आ गया। आरोपी पेशे से चिकित्सक है, जिसने अपने रिश्तेदार की मदद से फिरौती मांगी। इसके लिए एक लिफाफे में दोस्ती की राखी और दुश्मनी के लिए बुलेट रख दोस्त के घर पहुंचा दिया। आरोपी चिकित्सक ने तीस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी, लेकिन धरा गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3644 … करोड़ों की टैक्स वसूली का फायदा ही क्या, जब गोवंश बचाने को धेला तक नहीं- राज्य सरकार पर आरोप, गोवंश संरक्षण पर नहीं दे रहे ध्यान, लंपी डिजीज से बचाव के लिए वैक्सीनेशन तक नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह भेजा धमकी भरा लैटर
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने परिवादी मदन जैन के पुत्र प्रशांत को मंगलवार शाम 6 बजे एक लिफाफा पकड़ाया, जिसमें दो राखी रखी हुई थी। साथ ही एक धमकी भरा लैटर व एक बुलेट भी रखी थी। लिफाफा जब मदन जैन के पास पहुंचा तो वह घबराया तथा पुलिस के पास गया। मुहाना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस आरोपी धु्रव तक पहुंची तथा उसे गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी अनिल की तलाश की जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3641 … विधायक की जमीन पर देने लगे साधु को समाधि, पुलिस पर पथराव- संत आत्महत्या मामले में विधायक समेत तीन पर मामला दर्ज, कई घंटों बाद सहमति बनने पर पेड़ पर लटके शव को उतारा … जानिए विस्तृत समाचार…

… नहीं तो अगली गोली तुझे व तेरे बच्चों को
आरोपियों ने लिफाफे में धमकी भरा लैटर रखा था। इसमें लिखा था कि तुझे तेरी जिंदगी बच्चों की जिंदगी चाहिए तो सैंपल तुझे भेज दिया है। तुझ को 30 लाख देने हैं। जहां बताऊंगा। अगर देने में कोई किड़ा हो तो निकाल दे। अगर रकम दे तो तेरी गाड़ी में हरा कपड़ा बांधकर ड्राइवर साइड में रखना। 5 बजे शाम को क्रियान सभा के सामने आ जाना। नहीं को अगली गोली तुझे और तेरे बच्चों को लग सकती है।

https://rajasthandeep.com/?p=3615 … इंजीनियर की सेवानिवृत्ति पर छलके जाम, बालाओं के साथ फूहड़ डांस- अश्लील डांस पार्टी के वीडियो वायरल होने से मचा हड़कम्प, मनाही थी पर नशे में बनी वीडियो क्लीप्स, विवाद के कारण  वायरल  … जानिए विस्तृत समाचार… 

डॉक्टर जीजा गिरफ्तार, साथी फरार
प्रकरण के अनुसार जयपुर में 30 लाख की फिरौती मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसएमएस अस्पताल के सहायक आचार्य के पद पर काम कर रहे डॉक्टर ध्रुव मीणा को गिरफ्तार किया है। उसका साथी अनिल मीणा इस मामले में फरार चल रहा है। दोनों आरोपी साला-बहनोई है।

https://rajasthandeep.com/?p=3577 … बेपरवाही किसकी: बताया लड़का, सौंपी लड़की, कागजों में फिर लड़का- जिला अस्पताल में प्रसव के बाद शिशु बदल जाने का आरोप, अस्पताल की साख पर तो बट्टा लग ही जाएगा… जानिए विस्तृत समाचार… 

रकम ऐंठने के लिए बनाई योजना
बताया जा रहा है कि धु्रव मीणा व मदन जैन आपस में परिचित है। दोनों ही ऑनलाइन सट्टे का काम किया करते थे। इसमें ध्रुव को 20 लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है। इसके बाद धु्रव ने अपने साले अनिल मीणा के साथ मिलकर मदन जैन से रकम ऐंठने की योजना बनाई।

https://rajasthandeep.com/?p=3568 … जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार- सीएमएचओ के नाम से किया कॉल, युवती को जिला अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में बुलाया … जानिए विस्तृत समाचार… 

कड़ी दर कड़ी जुड़ी तो आरोपी मिले
उधर, पुलिस पूछताछ में परिवादी मदन जैन ने खुद को ट्रांसपोर्टर बताया, लेकिन पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि वह धु्रव के साथ सट्टे का काम कर चुका हैं। जांच के दौरान सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अनिल मीणा को ट्रेस किया। अनिल जिस कार में था उसमें धु्रव मीणा पहले से ही बैठा दिखाई दिया। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों की पहचानकी तथा धु्रव मीणा को पकड़ा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button