निजी यात्री बस में तिरपाल के नीचे लगेज के साथ शराब तस्करी

- जोधपुर से बेंगलुरू जा रही बस में मिले शराब के कर्टन
- पूछताछ में बताया कीमती पार्सल, जांच में पकड़े गए
पाली/सांडेराव. एमआर ट्रावेल्स की निजी यात्री बस (एमआर बस सर्विस) में लगेज के साथ शराब की तस्करी हो रही है। सांडेराव थाना पुलिस ने इस तरह का एक मामला पकड़ा है। जोधपुर से बेंगलुरू जा रही निजी यात्री बस की छत पर लगेज के साथ शराब के कर्टन भरे मिले। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि कीमती पार्सल होने से तिरपाल से ढंके हुए हैं। जांच के दौरान शराब के कर्टन मिले। इसके बाद पुलिस ने चालक समेत तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया।#Pali/Sanderao/jodhpur. Smuggling of Liquor with Luggage in MR Travels (MR Bus Service)
इस तरह भरी मिली शराब
सांडेराव थाना पुलिस ने जोधपुर से बेंगलुरू जा रही निजी यात्री बस को रूकवाया। इसमें छत पर लगेज के साथ रखे शराब के कर्टन बरामद किए। जांच में विभिन्न ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब के अठारह कर्टन मिले। जांच के दौरान दस कर्टन में विभिन्न ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब की बोतलें, एक में अद्धे, बीयर व प्लास्टिक कटटों में देसी शराब भी भरी मिली। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर बस को जब्त कर लिया। MR TRAVELS_MR BUS SERVICE_JODHPUR
चकमा देने के लिए पैकिंग बदली
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर साण्डेराव फोरलेन बाई पास पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान एमआर ट्रावेल्स की बस को रूकवा कर तलाशी ली गई। बस की छत पर तिरपाल में कुछ कर्टन छिपाए मिले। बस चालक ने पूछताछ बताया कि यह सभी जरूरी व कीमती पार्सल है इसलिए तिरपाल से ढंक कर रखे हैं। संदेह होने पर तिरपाल हटा कर जांच की तो मामला खुल गया। चकमा देने के लिए शराब को अलग गत्ते के कर्टन में प्लास्टिक से पैक कर रखा था।
छत पर पार्सल रख बस में बैठे मिले तस्कर
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया। बस चालक खोखरिया (जोधपुर) निवासी श्यामलाल पुत्र भागीरथराम बिश्नोई को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। इस पर सामने आया कि यह सभी पार्सल बस में उसके साथ बैठे दो अन्य जनों के के हैं। उसकी निशानदेही पर पार्सल मालिक भंवरिया (जोधपुर) निवासी भगाराम उर्फ भागीरथ पुत्र मोहनलाल जाट व नेहरा (जोधपुर) निवासी महेंद्रकुमार पुत्र मनोहरराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4821 … प्रधानमंत्री का राजस्थान दौरा: कहा इन्होंने अभी मोदी को पहचाना नहीं है- क्योंकि मोदी हिंदुस्तानियों को बचाने के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं… जानिए विस्तृत समाचार…