rajasthancrime newspalipali police newsजोधपुरपालीराजस्थान

निजी यात्री बस में तिरपाल के नीचे लगेज के साथ शराब तस्करी

  • जोधपुर से बेंगलुरू जा रही बस में मिले शराब के कर्टन
  • पूछताछ में बताया कीमती पार्सल, जांच में पकड़े गए

पाली/सांडेराव. एमआर ट्रावेल्स की निजी यात्री बस (एमआर बस सर्विस) में लगेज के साथ शराब की तस्करी हो रही है। सांडेराव थाना पुलिस ने इस तरह का एक मामला पकड़ा है। जोधपुर से बेंगलुरू जा रही निजी यात्री बस की छत पर लगेज के साथ शराब के कर्टन भरे मिले। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि कीमती पार्सल होने से तिरपाल से ढंके हुए हैं। जांच के दौरान शराब के कर्टन मिले। इसके बाद पुलिस ने चालक समेत तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया।#Pali/Sanderao/jodhpur. Smuggling of Liquor with Luggage in MR Travels (MR Bus Service)

https://rajasthandeep.com/?p=4850 … शिमला मिर्च और घास की आड़, सेफ रूट पर शराब तस्करी- सात दिन में लगातार चौथी कार्रवाई, अनुमानित दो करोड़ का माल जब्त… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह भरी मिली शराब
सांडेराव थाना पुलिस ने जोधपुर से बेंगलुरू जा रही निजी यात्री बस को रूकवाया। इसमें छत पर लगेज के साथ रखे शराब के कर्टन बरामद किए। जांच में विभिन्न ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब के अठारह कर्टन मिले। जांच के दौरान दस कर्टन में विभिन्न ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब की बोतलें, एक में अद्धे, बीयर व प्लास्टिक कटटों में देसी शराब भी भरी मिली। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर बस को जब्त कर लिया। MR TRAVELS_MR BUS SERVICE_JODHPUR

https://rajasthandeep.com/?p=4853 … शिलान्यास: वॉटर फ्रंट गार्डन से पर्यटन स्थल बनेगा कालकाजी तालाब- ओपन जिम, सेल्फी प्वाइंट समेत दिखेगा मनमोहक नजारा… जानिए विस्तृत समाचार… 

चकमा देने के लिए पैकिंग बदली
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर साण्डेराव फोरलेन बाई पास पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान एमआर ट्रावेल्स की बस को रूकवा कर तलाशी ली गई। बस की छत पर तिरपाल में कुछ कर्टन छिपाए मिले। बस चालक ने पूछताछ बताया कि यह सभी जरूरी व कीमती पार्सल है इसलिए तिरपाल से ढंक कर रखे हैं। संदेह होने पर तिरपाल हटा कर जांच की तो मामला खुल गया। चकमा देने के लिए शराब को अलग गत्ते के कर्टन में प्लास्टिक से पैक कर रखा था।

https://rajasthandeep.com/?p=4839 … कबाडख़ाना था, अब खोल दिया सरकारी नर्सिंग कॉलेज- जर्जर छत के नीचे बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट, अनदेखा कर रहे जिम्मेदार… जानिए विस्तृत समाचार… 

छत पर पार्सल रख बस में बैठे मिले तस्कर
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया। बस चालक खोखरिया (जोधपुर) निवासी श्यामलाल पुत्र भागीरथराम बिश्नोई को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। इस पर सामने आया कि यह सभी पार्सल बस में उसके साथ बैठे दो अन्य जनों के के हैं। उसकी निशानदेही पर पार्सल मालिक भंवरिया (जोधपुर) निवासी भगाराम उर्फ भागीरथ पुत्र मोहनलाल जाट व नेहरा (जोधपुर) निवासी महेंद्रकुमार पुत्र मनोहरराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4821 … प्रधानमंत्री का राजस्थान दौरा: कहा इन्होंने अभी मोदी को पहचाना नहीं है- क्योंकि मोदी हिंदुस्तानियों को बचाने के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button