rajasthansirohiराजस्थानसिरोही

दो भागों में बंटा शहर, न आरओबी बना और न फाटक खुल रही

  • सिरोही रोड रेलवे फाटक पर कछुआ चाल से चल रहा ओवरब्रिज का निर्माण
  • लम्बा रास्ता तय कर अस्पताल आना मरीाजों व घायलों की जान पर भारी पड़ रहा

सिरोही. सिरोही रोड रेलवे फाटक पर बन रहा ओवरब्रिज कछुआ चाल से चल रहा है। गत दिनों प्रशासनिक स्तर पर इसे स्वतंत्रता दिवस से सुचारू किए जाने का आश्वासन मिला था, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। इस बात को तीन माह गुजर चुके हैं, लेकिन न तो ओवरब्रिज बना और न लोगों की समस्या सुलझी। आरओबी के बगैर पिण्डवाड़ा शहर दो भागों में बंटा हुआ है। ऐसे में आवागमन के साथ ही अन्य समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ रहा है। फिर चाहे मरीजों को राजकीय अस्पताल लाना हो या अन्य किसी कार्य से कहीं जाना हो। सिरोही रोड एवं पिण्डवाड़ा के बीच होने वाले सभी कार्यों को लेकर लोग आरओबी के बगैर लम्बा रास्ता तय कर आवाजाही करने को मजबूर हैं। आरओबी के बगैर लोगों को लगभग दो किमी का फासला तय करना पड़ता है, जो कई बार गंभीर रूप से बीमार या घायल के लिए जान का जोखिम भी बन जाता है। वहीं, नगर पालिका, तहसील, डिस्कॉम, न्यायालय, स्कूल, बैंक, बाजार आदि के लिए लोगों को अंडरब्रिज से गुजरना पड़ता है, लेकिन बारिश के दौरान इसमें भी जब पानी का भराव होता है तो भगवान ही मालिक है।

https://rajasthandeep.com/?p=1356 होटल में सीआईडी सीबी की दबिश, छत से कूदकर भागने लगे जुआरी- मौके से 45 जनों को किया गिरफ्तार, साढ़े 34 लाख रुपए बरामद, गुजरात से आए थे जुआ खेलने.. जानिए विस्तृत समाचार…

जून में कहा था अगस्त में शुरू करेंगे
गत जून माह में तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी ने 15 अगस्त तक आरओबी शुरू करने की जानकारी दी थी। इसका कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने के लिए रेलवे फाटक को अस्थाई तौर पर बंद किया गया था। पिछले कुछ सालों से यह कार्य रूक-रूक कर चल रहा होने से लोगों ने राहता का अहसास किया था कि अब जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन समस्या अब भी जस की तस ही है।

https://rajasthandeep.com/?p=1328 मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, उपलब्धि का खाता खोलने की खींचतान- हॉल के भीतर सांसद ने जताई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर नाराजगी, बाहर निर्दलीय विधायक के समर्थकों की पूर्व राज्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी… जानिए विस्तृत समाचार…

आरओबी निर्माण के लिए फाटक करवाई थी बंद
यहां करीब छह साल से ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी ने आरओबी के निर्माण की धीमी गति होने की जानकारी जुटाई तो सामने आया कि भारी वाहनों के आवागमन से अवरोध हो रहा है। ऐसे में उपखण्ड अधिकारी ने 18 जून को ओवरब्रिज निर्माण के लिए अस्थाई तौर पर बंद करने के आदेश जारी किए। इसके तहत 15 अगस्त तक ओवरब्रिज शुरू होने का भरोसा दिलाया था। साथ ही ट्रक, बस व अन्य भारी वाहन आबूरोड जाने वाले अजारी फाटक पर बने अंडरब्रिज संख्या 105 से एवं सिरोही जाने वाले अंडरब्रिज 103 (झाड़ोली-पिण्डवाड़ा पुलिया) व बिनानी मार्ग से चलाए जाने के निर्देश दिए थे।#Construction of overbridge running at #Sirohi Road #railwaygate with tortoise speed

https://rajasthandeep.com/?p=1341 अपराधियों तक यूं पहुंच रहे हथियार, बाइक पर आ रहे हथियार तस्कर- देसी कट्टों के दम पर हो रही वारदातें, तस्करों के लिए भी पहली पसंद… जानिए विस्तृत समाचार…

अब बारिश के कारण देरी…
ओवरब्रिज लगभग बन चका है। एक तरफ का हिस्सा बाकी है, जो लगातार बारिश के कारण अटक रहा है। मिट्टी नहीं ला पा रहे है तथा रोलिंग भी नहीं हो रही है। अभी महज कुछ ही दिनों का कार्य बाकी है।
प्रवीण मण्डल, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर, आरओबी निर्माण कंपनी, पिण्डवाड़ा

कार्यकारी एजेंसी को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दे रखे हैं। कार्य निरन्तर प्रगति पर है एवं कुछ दिनों का कार्य बाकी है, जो जल्द ही पूरा होने का अनुमान है। मौसम के कारण कुछ देरी हो रही है।
हसमुखकुमार, उपखण्ड अधिकारी, पिण्डवाड़ा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button