धंसने की कगार पर झोप पुलिया, खतरे की जद में जनता
- जोखिम भरा साबित हो रहा वाहनों का लगातार आवागमन
- खुदाई से खिसकी मिट्टी व कमजोर हो गया वर्षों पुराना पुलिया
सिरोही. जिला मुख्यालय पर नर्सरी के समीप पुराना पुलिया धंसने की कगार पर पहुंच गया है। भारी वाहनों का निरंतर आवागमन होने से यह पुलिया खतरे की जद में है। ज्यादा लोड बढऩे पर यह कभी भी धंस सकता है। झोप नाले पर स्थित वर्षों पुराने इस पुलिया पर कट्टे रखते हुए आवागमन एकतरफा किया गया है, ताकि पुलिया पर कम से कम वजन आए। लेकिन, यह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है।#Sirohi. The old culvert near the nursery at the district headquarters is on the verge of collapse
रातभर बहाव से होता रहा मिट्टी का कटाव
वैसे मिट्टी खिसकने से यह पुलिया रविवार शाम को ही खतरे की जद में आ गया था, लेकिन रातभर पानी का बहाव होने से सोमवार सुबह तक स्थिति काफी गंभीर हो चुकी है। अब इस पर वाहनों का आवागमन भी भारी पड़ सकता है। सिरोही को उदयपुर व अहमदाबाद से जोडऩे वाले मुख्य मार्ग का यह पुलिया धंसने पर लोग बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं।
खुदाई से कमजोर हो गया पुलिया
बताया जा रहा है कि हाल ही में पुलिया का निर्माण शुरू करवाया गया था। माना जा रहा है कि दोनों ओर से खुदाई शुरू किए जाने से पुलिया की मजबूती कम हो गई। इसी दौरान तूफान में भारी बारिश होने लगी, जिससे मिट्टी खिसकने लगी। लिहाजा पुलिया पर खतरे के बादल मंडराने लगे।
खुदाई पर भारी पड़ गई भारी बारिश
विशेषज्ञ बताते हैं कि पुलिया का चौड़ाईकरण करवाया जा रहा है। पुलिया का दोनों ओर से विस्तार किया जाएगा। ऐसे में खुदाई करते हुए चौड़ाई बढ़ाने का कार्य करना था, लेकिन भारी बारिश में खुदाई पर भारी पड़ गई। मिट्टी खिसकने से पोल हो गई, जिससे पुलिया को नुकसान होने का अंदेशा है।
समझ से परे हैं विभागीय कार्यशैली
बताया जा रहा है कि नगर परिषद इस पुलिया को चौड़ा करवा रही है। टेंडर आमंत्रित करने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग की देखरेख में कार्य करवाया जा रहा है। आमतौर पर इस तरह के कार्य मानसून आने से पहले ही निपटा दिए जाते हैं, लेकिन बारिश से ऐन पहले कार्य शुरू करवाने का औचित्य समझ से परे है। जिन दिनों में यह कार्य शुरू किया गया है उस लिहाज से मानसून शुरू होने से पहले कार्य पूर्ण नहीं हो पाता। मिट्टी खिसकने की स्थिति तो तब भी बनती।
https://rajasthandeep.com/?p=4904 … आबकारी मंत्री के दौरे का भी डर नहीं, बेखौफ पार हो रही शराब की गाड़ियां- गुजरात पुलिस ने खोली सिरोही-जालोर के आबकारी तंत्र की पोल … जानिए विस्तृत समाचार…