
- मीणा जाति विकास संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
सिरोही. मीणा जाति विकास संघ की संभाग स्तरीय बैठक रविवार को शहर के गोयली रोड स्थित गौतम ऋषि मीणा समाज छात्रावास में हुई। इसमें समाज विकास के लिए एकजुटता का आह्वान किया गया। समाज के सभी संगठनों को एक जाजम पर आने का आग्रह किया, ताकि सभी मिलकर सामाजिक कार्य कर सके। अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष (बलाना सरपंच) शंभूराम मीणा ने की।#sirohi.Meena Caste Development Association meeting
उन्होंने कहा कि छात्रावास निर्माण में समाज के भामाशाहों की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है। विशिष्ठ अतिथि नारलाई सरपंच शेखर मीणा ने कहा कि समाज में चहुंमुखी विकास के लिए तमाम सामाजिक संगठनों को एक जाजम पर आना होगा। एकजुटता की भावना से समाज समुचित विकास की ओर अग्रसर होगा। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की बात कही।
भामाशाहों ने की घोषणा
बैठक के दौरान दिनेशकुमार पुत्र सुखदेवप्रसाद मीणा (केसरपुरा) ने छात्रावास में कमरा निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए राशि की घोषणा की। इस दौरान मौजूद कई समाजबंधुओं ने भी पंखें, पलंग, मेज-कुर्सी की हाथोंहाथ घोषणा की।
सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए
बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किए गए। इस दौरान छात्रावास का निर्माण जल्द ही पूरा करवा कर लोकार्पण करने तथा सुविधाएं मुहैया करवाने पर सहमति जताई गई। प्रतिवेदन तैयार कर ट्रस्ट को प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। नारलाई सरपंच की ओर से 51 हजार रुपए की घोषणा पर बैठक में बहुमान किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान छात्रावास अध्यक्ष सुखदेव मीणा, युवा अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा, सुरेश चंद्र मीणा, सचिव रघुवीर सिंह, शंकरलाल मीणा, हरीशकुमार, तलसाराम मीणा, अदाराम मीणा, सत्येन मीणा, भंवरलाल मीणा, कांतिलाल मीणा, गणेश मीणा, सोनाराम मीणा, रमेशकुमार, दिनेशकुमार, अशोककुमार, रतनकुमार, विनोदकुमार, दिलीपकुमार मीणा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।