राजस्थानcrime newspoliticsrajasthanबीकानेरराजनीति

धरना दे रहे युवक को पीटा, सदबुद्धि यज्ञ की सामग्री भी फेंकी

  • नगर निगम मेयर का धरना, उनके विरोध में धरने पर था युवक
  • एसपी कार्यालय के सामने मेयर के समर्थकों ने जमकर पीटा

बीकानेर. नगर निगम आयुक्त के साथ चल रहे विवाद को लेकर मेयर धरने पर थीं, लेकिन उनके विरोध में एक युवक ने भी धरना शुरू कर दिया। एसपी कार्यालय के सामने ही युवक अपने समर्थकों के साथ धरने पर था। इस दौरान उसने सदबुद्धि यज्ञ के लिए भी तैयारी कर रखी थी, लेकिन मेयर के समर्थकों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। यज्ञ के लिए लाई गई सामग्री को भी फेंक दिया। बताया जा रहा है कि मेयर के पति के साथ युवक का किसी बात को लेकर विरोध चल रहा है। इसलिए उसने धरना दे रहीं मेयर के खिलाफ ही धरना शुरू कर दिया था।#The youth who was protesting against the Municipal Corporation Mayor was beaten up

https://rajasthandeep.com/?p=3631 … फायर ब्रिगेड ऑफिसर ने एनओसी के लिए मांगी रिश्वत, गिरफ्तार- एनओसी लेने आई फर्म से 50 हजार रिश्वत लेते धरा गया- बेटे को खुलवा रखी है फायर ब्रिगेड उपकरणों की दुकान … जानिए विस्तृत समाचार… 

वायरल हो रहा पिटाई का वीडियो
कलक्ट्री के सामने गुरुवार को धरना स्थल पर ही युवक को जमकर पीटा गया। युवक नगर निगम मेयर के धरने के सामने मेयर के खिलाफ ही धरना लगाकर बैठ गया था। माना जा रहा है कि मेयर समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=3627 … लंपी का लपेटा: राज-गुज के कई जिलों में कहर- संक्रमण की चपेट में आकर सैकड़ों गोवंश काल-कवलित, केंद्रीय दल भी पहुंचा राजस्थान… जानिए विस्तृत समाचार…

मेयर के धरने से कुछ दूरी पर लगाया था धरना
बताया जा रहा है कि नगर निगम (bikaner) आयुक्त के खिलाफ मेयर सुशीलाकंवर राजपुरोहित (Municipal Corporation Mayor) कलक्ट्री पर धरना दे रही थीं। इस दौरान मेयर का विरोध करने सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कातेला पहुंच गया। उसने मेयर को सदबुद्धि देने के लिए यज्ञ रखा था। मेयर के धरने से कुछ दूरी पर ही हेमंत कातेला अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे। तब मेयर समर्थक कुछ युवकों ने कातेला और उनके साथ यज्ञ कर रहे लोगों के साथ मारपीट की। यज्ञ सामग्री भी उठाकर फेंक दी। थप्पड़ व मुक्कों से की गई मारपीट से युवक को चोटें आई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button