राजस्थानpoliticsrajasthansirohiराजनीतिसिरोही

धरातल से जुड़ोगे तो पता चलेगा समस्या कहां है

  • केंद्रीय कृषि मंत्री ने अधिकारियों को दिए फील्ड विजिट के निर्देश
  • केंद्रीय कृषि मंत्री व कृषि राज्यमंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा

सिरोही. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने आशान्वित जिला कार्यक्रम सिरोही की समीक्षा बैठक ली। अधिकारियों को फील्ड विजिट के लिए निर्देशित किया। धरातल पर जाने से ही समस्या की तह में जा सकेंगे। मनरेगा कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए समन्वय बनाकर कार्य किए जाने के निर्देश दिए। शिक्षा क्षेत्र में ड्रॉप आउट बच्चों को जोडऩे के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही।

https://rajasthandeep.com/?p=3161 कृषि मंत्री के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर रैली- कृषि मंत्री व कृषि राज्यमंत्री का अनूठे ढंग से किया स्वागत… जानिए विस्तृत समाचार…

लोगों से मुलाकात कर समस्या समाधान करें
इस दौरान अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई। आशान्वित जिला कार्यक्रम में प्रमुख पांच थीम स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, कौशल विकास और वित्तीय समावेशन एवं बुनियादी ढांचा के विभिन्न इण्डीकेटर्स पर चर्चा हुई तथा प्रगति पर जानकारी ली। विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को ग्राउंड स्तर पर लोगों से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का पता लगाने एवं समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान नाबार्ड की ओर से नवनिर्मित एफपीओ के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र भी किसानों को वितरित किए गए।

https://rajasthandeep.com/?p=3158 … देह व्यापार के लिए दिल्ली से जालोर आई युवतियां- शहर के रहवासी क्षेत्र में खोला अड्डा, पुलिस ने तीन युवतियों व एक युवक को पकड़ा… जानिए विस्तृत समाचार… 

टोमेटो कैचअप उद्योग लगाने की दरकार
सांसद देवजी एम पटेल ने बैठक में मनरेगा योजना के तहत कार्य स्थल पर निर्धारित सुविधाएं मुहैया कराए तथा मेट के समय पर भुगतान की बात रखी। साथ ही बताया कि जिले में टमाटर की भरपूर खेती होती है, लेकिन उचित दर निर्धारित नहीं होने से किसानों को असुविधा होती है। जिले में टमाटर केचअप के लिए एफपीओ निर्माण के लिए सुझाव दिया। उपज मूल्य निर्धारण के लिए जिला स्तरीय मूल्य निर्धारण समिति के गठन की मांग रखी।

https://rajasthandeep.com/?p=3144… जालोर के युवक श्रीगंगानगर में बेच रहे थे नकली सोना, धरे गए- सस्ते में सोना देने का दिया झांसा, एक महिला भी है साथ… जानिए विस्तृत समाचार… 

खाद केंद्र खोलने की मांग रखी
सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा ने खाद केंद्र खोले जाने की मांग रखी। साथ ही सिरोही जिला मुख्यालय को रेल सेवा से जोडऩे, पिंडवाड़ा से उदयपुर हाईवे सर्वे को मंजूरी दिलाने, जालोर-सिरोही मार्ग को नेशनल हाईवे घोषित करनेे एवं जिले में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की भी मांग रखी। जिले में पदस्थापित अन्य जिलों के निवासरत कार्मिकों के ठहराव की एक तय सीमा निर्धारित करने, सड़क हादसों से बचाव के लिए सिरोही में बाइपास निर्माण की मांग रखी। शिक्षा क्षेत्र में एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जलग्रहण कार्यक्रम में सिरोही जिले की मांग अनुसार बजट उपलब्ध कराने की मांग रखी।

https://rajasthandeep.com/?p=3141 … ठेकेदार से झगड़े लोग, कहा हमें नहीं चाहिए ठेका- गांव में विरोध के बावजूद खुलने लगा शराब ठेका तो जताया विरोध, आपसी टकराव में फूटी शराब की बोतलें, एक युवक व तीन महिलाएं चोटिल… जानिए विस्तृत समाचार…

पशु चिकित्सकों की कमी से दिक्कत
रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जिले में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी जाए, ताकि वे भी कार्य स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दे सके। विधायक ने पशु चिकित्सकों की कमी के बारे में अवगत कराया। विद्यालयों में स्थापित सोलर लाइट के संबंध में सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा। पिंडवाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया ने जिले में शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी दी। जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने बताया कि किसानों को बैकों से सहयोग नहीं मिल रहा है, जिससे किसानों को क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल रहा।

https://rajasthandeep.com/?p=3131 हथियार सप्लायर्स की पुलिस से मुठभेड़, थानाधिकारी घायल- आमने-सामने चली गोलियां, चार बदमाश दबोचे, एक भाग निकला… जानिए विस्तृत समाचार… 

निर्धारित समय में पूर्ण होंगे कार्य
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने माह फरवरी 2022 की रैंक व प्रगति के बारे में अवगत करवाया। केंद्रीय प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि जिले के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर पूरे मनोयोग के साथ बताए गए कार्य तय सीमा में पूर्ण करेंगे। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह, सीईओ भागीरथ विश्नोई, एडीएम कालूराम खौड़ समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों ने विभागवार प्रगति से अवगत कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button