धरी रह गई पुलिस की चौकसी, गुजरात निकल गई शराब

- सामने आ रही मंडार थाना पुलिस की नाकामी
सिरोही. गुजरात सीमा क्षेत्र को पार करते हुए शराब भरा ट्रक गुजरात पहुंच गया। महज कुछ किमी आगे गुजरात सीमा में पांथावाड़ा थाना पुलिस ने यह माल बरामद कर लिया। सीमा क्षेत्र में ही यह माल पकड़ा न जाता तो अवैध रूप से सप्लाई होते देर नहीं लगती। ट्रक मंडार थाने को क्रॉस करते हुए आसानी से पार हो गया, लेकिन न तो किसी को भनक लगी और न कोई इसे रूकवा पाया। मंडार थाना पुलिस लम्बे समय से इस तरह का कोई बड़ा हाथ नहीं मार पाई है। लिहाजा इसे पुलिस की नाकामी भी मान सकते हैं।
करीब डेढ़ करोड़ का माल बरामद
पांथावाड़ा थाना क्षेत्र के कुचावाड़ा टोल नाके के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान सफेद पाउडर के कट्टे लेकर आए ट्रक की तलाशी ली गई। इसमें अंग्रेजी शराब के 890 कर्टन बरामद किए गए। जब्त माल की अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है। चालक बाड़मेर जिले में सुवाला-शिव निवासी आरिफ पुत्र शबीखान को गिरफ्तार कर लिया गया।



