- खस्ताहाल गोयली चौराहे पर हादसे का शिकार हो रहे लोग
- जनसमस्याओं के निपटारे पर नहीं जा रहा किसी का ध्यान
सिरोही. शहर समेत जिलेभर में सडक़ों की हालत खस्ता हो रही है, लेकिन अधिकारी तो क्या जनप्रतिनिधि भी नींद में हैं। यहां तक कि स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी जिस गोयली चौराहे से अक्सर गुजरते हैं वहां भी धूल के गुबार उड़ रहे हैं। चौराहे की टूटी सडक़ पर लोग अक्सर हादसे का शिकार हो रहे हैं। कई लोगों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। शायद इसलिए कि बंद गाड़ी में राज्यमंत्री को न तो धूल नजर आती है और हिचकोले। प्रदेश में सरकार बने एक साल होने को आया, लेकिन राहगीर आज भी धूल फांकते नजर आ रहे हैं।
हरदम हादसे का अंदेशा
जालोर को सिरोही से जोडऩे वाला यह मुख्य रास्ता है और गोयली चौराहा इसका प्रवेशद्वार। जालोर के लिए आवागमन करने वालों को गोयली चौराहे से गुजरना ही पड़ता है। ऐन चौराहे पर सडक़ बेहद बुरी हालत में है। सडक़ दो हिस्सों में बांट दी गई पर डिवाइडर नहीं लगा, जिससे हरदम हादसे की आशंका रहती है।
धूल से सन रहा नाश्ता और फल-सब्जियां
चौराहे पर चाय-नाश्ते की कई दुकानें हैं। फल-सब्जियां भी बिकती है, लेकिन धूल के गुबारों से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। अनजाने में ही सही पर लोग इन चीजों को खाकर बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। सडक़ अर्से से मरम्मत मांग रही है, लेकिन इसे ठीक करवाने में किसी की दिलचस्पी नहीं दिख रही।
व्यापारियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
आए दिन की समस्या को देखते हुए गोयली चौराहा व्यापार मंडल की ओर भी प्रदर्शन किया गया, लेकिन अधिकारी तो क्या जनप्रतिनिधियों के कानों पर जंू नहीं रेंग रही। खस्ताहाल सडक़ से धूल के गुबार उड़ रहे हैं और इससे व्यापारियों व ग्राहकों को परेशानी हो रही है। दुकानदारों ने प्रदर्शन के बाद सात दिन में सडक़ ठीक कराए जाने की मांग रखी है। साथ ही आगामी दिनों में आंदोलन उग्र किए जाने की भी चेतावनी दी है।
सांकेतिक रूप से रोड जाम कर मांग रखी
व्यापार मंडल के सचिव रतनलाल ने बताया कि प्रदर्शन में कई दुकानदार शामिल हुए। इसमें नवनियुक्त अध्यक्ष प्रकाश माली, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, मांगूसिंह देवड़ा, नरेंद्रसिंह, हरीश माली, जगदीश माली, दिलीप भाटी, मदनलाल, नरपतसिंह, विक्रमकुमार, भवानी वैष्णव, भरत कुमार, नारायणलाल माली, गोपाल माली, वागाराम, ललित, जीतूभाई, चंदाराम चौधरी, मालाराम चौधरी, मुकेशकुमार, दशरथ सैन, प्रकाश माली, संजय, जितेंद्र, महेशकुमार, चेतन देवड़ा, सत्यजीत, आदाराम माली, मुकेश माली, प्रकाश पुरोहित, दिनेश प्रजापत, ईश्वर वैष्णव समेत कई लोग मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान सांकेतिक रूप से रोड जाम कर समस्या समाधान की मांग रखी।
https://shorturl.at/8Zr1b … पिण्डवाड़ा के समीप टैंकर की चपेट में आई मजदूरों से भरी टैक्सी, आठ की मौत – ठेकेदार के साथ उदयपुर से बाड़मेर जा रहे थे मजदूर- मृतकों में ठेकेदार व उसका वाहन चालक भी शामिल… जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/09RYx … जनता को परेशानी ही परेशानी और जनप्रतिनिधियों पर भी शिकायतों का कोई असर नहीं, आखिर किसे सुनाए अपना दुखड़ा … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/nLtHu … मॉनिटरिंग में कमजोरी से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही सडक़ें! – चलते-चलते धंस गया जीप का पहिया- मौके पर पहुंचे सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार… जानिए विस्तृत समाचार…