नंदनवन के संत पर नंदगांव तीर्थ से जेवरात व नकदी चुराने का आरोप
- मामला दर्ज करवाने के लिए संत ने सात माह तक काटे पुलिस के चक्कर
- अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो संत, ट्रस्टी व अन्य के खिलाफ दर्ज किया परिवाद
सिरोही. रेवदर तहसील के नंदगांव (revdar_Nandgaon ) में संचालित मनोरमा गोलोक तीर्थ पर कब्जा करने एवं कमरों के ताले तोडक़र लाखों रुपए की नकदी, जेवरात व सामान चुरा ले जाने का आरोप लगाया गया है। नंदगांव के संत ने इस सम्बंध में नंदनवन श्रीपतिधाम (Nandanvan Sripatidham_rajpura) के संत व संस्था के ट्रस्टी समेत कई लोगों के खिलाफ परिवाद दिया है। संत का आरोप है कि पुलिस व राजनीतिक रसूखात के कारण सात माह तक पुलिस ने मामला ही दर्ज नहीं किया। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस में परिवाद दर्ज किया गया है। चोरी का यह मामला गत वर्ष जून-जुलाई माह का बताया जा रहा है।#Saint of Nandanvan accused of stealing jewelery and cash from Nandgaon pilgrimage
रिपोर्ट देने पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की
परिवाद में नंदगांव-रेवदर के सुमन सुलभ ब्रह्मचारी महाराज ने राजपुरा-पिण्डवाड़ा के समीप श्रीपतिधाम नंदनवन के गोविंदवल्लभ दास उर्फ हेमराज प्रजापत (मेड़ा जागीर-सांचौर), नानरवाड़ा (पिण्डवाड़ा) निवासी संस्था ट्रस्टी ब्रह्मदत्त पुरोहित, गोधाम पथमेड़ा के विठ्ठलकृष्ण उर्फ दिलीप रामजीराम विठ्ठला (बिच्छावाड़ी-सांचौर) समेत अन्य 30-35 लोगों के खिलाफ आरोप लगाए हैं। परिवादी ने बताया कि इस सम्बन्ध में 27 जुलाई 2023 को पुलिस अधीक्षक सिरोही व थानाधिकारी रेवदर को रिपोर्ट पेश की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
नंदगांव में प्रवेश रोकने के लिए पुलिस लगाई
परिवादी सुमन सुलभ ने बताया घटना के समय वे जयपुर थे। उस समय उनके मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज आया, जिसमें गोभक्तों को सम्बोधित करते हुए लिखा हुआ था। उसमे उनपर अनर्गल बहुत सारे आरोप लगाए गए थे एवं नन्दगांव परिसर में उनका प्रवेश निषेध करने का लिखा था। थोड़ी देर बाद उनको पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि वे नंदगांव में प्रवेश न हो सके लिए वहां पुलिस जाब्ता लगा दिया है। घटना के बाद वे रात में ट्रेन से जयपुर से आबूरोड आए तथा वहां पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से बात की तथा नंदगांव आने की बात कही। इस पर उनको वहां आने का मना किया तथा बताया कि आपका यहां आना उचित नहीं रहेगा ये लोग झगड़ा कर सकते है। दूसरे दिन सूचना मिली कि गोविन्दवल्लभ दास व ब्रह्मदत्त पुरोहित ने उनके दोनों कमरों के व मन्दिर का ताला तोड़ पूरा सामान ले लिया है।
राजनीतिक दबाव से पुलिस लगाकर सामान चुराया
परिवाद में आरोप लगाया कि गोविन्दवल्लभ दास व ब्रह्मदत्त पुरोहित ने उनके कमरों में हाथ से लिखी हुई तीन डायरियां, एक कीमती माला, जिसमें नवरतन, हीरा पन्ना व मोती डाले हुए थे। जो करीब ढाई लाख का था, एक नम्बर रुद्राक्ष वाली पांच सौ माला, एक सोने की अंगूठी, जिसमें पुखराज लगा हुआ था, चांदी के बर्तन, दो किलो चंदन लकड़ी, दो रिकॉर्डर, एक कैमरा, एक 32 इंच की एलईडी टीवी, केसीओ, एक मिक्चर, हजारों रुपए मूल्य का कोट, स्वेटर, चूल्हा, रसोई का पूरा सामान, वाइब्रेशन मशीन, अटैची, पांच लाख रुपए नकदी, पूजा सामग्री समेत काफी सामान इन दोनों ने व साथ आए लोगों ने चोरी कर ले लिया। आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव डालकर नंदगांव में पुलिस बल तैनात कर दिया। इसके बाद उनके कार्यालय और निवास के ताले तोड़ कर सामान चुरा लिया।
धमाल मचाया तथा तीर्थ पर कब्जा किया
परिवाद में बताया कि गत 30 जून 2023 को परिवादी सुमन सुलभ महाराज जयपुर थे। उस समय दिन में गोविंदवल्लभ दास व ट्रस्टी ब्रह्मदत्त पुरोहित 30-35 लोगों के साथ नंदनवन आए तथा धमाल मचाया। धर्माचार्य आश्रम में उनके पास पढऩे व रहने वाले सभी 22 विद्यार्थियों व अन्य 17 जनों को संस्था से निकाल दिया। उनके पास रहते हुए अध्ययन कर रहे बाड़मेर के दो युवकों को भी शाम को भगा दिया। गोलोक तीर्थ में परिवार के साथ काम करने वाले पांच जनों को भी निकाल दिया गया। इसके बाद गोविन्दवल्लभ दास, ब्रह्मदत्त पुरोहित व उनके साथ आए प्रभावशाली लोगों ने मिलकर तीर्थ नंदगांव पर कब्जा कर लिया।
इसलिए हटाने के लिए रचा षडय़ंत्र
परिवाद में बताया कि मनोरमा गोलोक तीर्थ नन्दगांव की स्थापना गोधाम पथमेड़ा संस्थान के सहयोग से उन्होंने की है तथा अध्यक्ष, संचालक व कोषाध्यक्ष के पद पर रहकर सेवाएं दी है। अभी गोलोक तीर्थ नंदगाव में दस हजार के लगभग गोमाता हैं एवं तीन हजार बीघा से अधिक भूमि है। आश्रम में बच्चे भी पढ़ते हंै। वे पिछले 27 वर्ष से गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा व मनोरमा गोलोकतीर्थ नन्दगाव में सेवाएं दे रहे हैं। तीर्थ में तीन हजार बीघा से अधिक भूमि होने से एवं उनकी उपलब्धि व यश-कीर्ति को देखकर संस्थान के पूर्व सेवारत गोविन्दवल्लभ दास, विठ्ठलकृष्ण ने उनको हटाने के लिए षडय़ंत्र रचा तथा संस्था के ट्रस्टियों को झूठी शिकायत कर नन्दगांव के संचालक व कोषाध्यक्ष के पद से हटा दिया, जिसकी उन्हें जानकारी तक नहीं दी गई थी।
https://rajasthandeep.com/?p=5235 … खुले नाले ने बर्बाद कर दी शहीद स्मारक की शान-निर्माण से लोकार्पण तक लाखों का खर्च और दीदार अब भी दूर… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5214 … सिरोही का चुनावी रण: मेडिकल सुविधा में बड़े-बड़े दावों के बीच जेब कटवा रहे मरीज- दावों की पोल खोल रही धरातलीय हकीकत … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5349 … स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में युवा शक्ति सम्मेलन-युवाओं को जगाने आ रहे डॉ.कुमार विश्वास… जानिए विस्तृत समाचार…