- भाजपा पदाधिकारी का आरोप, सैम्पल फेल हो जाने के बाद भी दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं
सिरोही. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में हाथ लगे नकली मावे के दोषियों का बचाने का आरोप लगाया गया है। इस सम्बंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमीत गोदारा को अवगत कराया गया है। वहीं, आपूर्ति मंत्री ने भी तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस मामले में समुचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मामले के अनुसार दो माह पहले बाहरीघाटा में एक बस में बीकानेर से आया मावा बरामद किया गया था। इस मावे के सैम्पल भरे गए तथा जांच के लिए लैब में भेजा गया। सैम्पल फेल हो जाने के बाद भी दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा पदाधिकारी महिपाल चारण ने इस सम्बंध में आपूर्ति मंत्री को सिरोही आगमन पर इसकी जानकारी दी।
सैम्पल रिपोर्ट में यह मावा नकली पाया गया
भाजपा नगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल चारण ने खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा को बताया कि गत 5 अगस्त को बाहरीघाटा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीकानेर से आया 160 किलो मावा जब्त किया था। जानकारी में सामने आया कि यह मावा सिरोही व जावाल में सप्लाई होना था। सैम्पल रिपोर्ट में यह मावा नकली पाया गया, लेकिन अभी तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई।
नाम उजागर करने के निर्देश दिए
इस सम्बंध में खाद्य आपूर्ति मंत्री ने तत्काल ही सीएमएचओ को को फोन किया तथा दोषी व्यक्तियों के नाम जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि यह मावा कहां सप्लाई होना था उनके नाम उजागर किए जाएं। उल्लेखनीय है कि यह मावा सिरोही में बीकानेर मावा भंडार व जावाल में खेतेश्वर स्वीट भंडार को सप्लाई होना था। मावा जब्त कर नष्ट करवा दिया गया, लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कार्रवाई करेंगे…
मावे के सैम्पल फेल होने के बाद एडीएम कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत किया जाता है, लेकिन सम्बंधित लोगों ने अपील दायर कर दी थी। उसका फैसला आने के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी।
- डॉ.दिनेशकुमार खराड़ी, सीएमएचओ, सिरोही



