नकल के लिए कुख्यात रहे गढ़ में पुलिस की सतर्कता, एक कांस्टेबल निलम्बित और अध्यापक राउण्ड अप
- एसओजी के इनपुट पर बरती सतर्कता, थाने व तहसील में दिलाई संदिग्ध कर्मचारियों की उपस्थिति
- नकल मामले में डेडवा के ई-मित्र केंद्र पर कार्रवाई, 115 लोगों की गतिविधियां जांची
जालोर. प्रतियागी परीक्षाओं के दौरान नकल के कुख्यात सांचौर क्षेत्र में खास सतर्कता बरती गई। जांच एजेंसियों से मिले इनपुट एवं संदेह के आधार पर कई कर्मचारियों को थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। एक पुलिस कांस्टेबल को निलम्बित एवं एक अध्यापक को राउण्ड अप किया गया। वहीं, एहतियातन 115 व्यक्तियों की गतिविधियां जांचते हुए सत्यापन किया गया। कई कर्मचारियों को थाने व तहसील में उपस्थिति दिलाई गई। हालांकि जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई, लेकिन पुलिस व प्रशासन पूरी तरह चौकस दिखे।
पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि जिले में 54 परीक्षा केन्द्रों पर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा परीक्षा हुई, जो सभी विभागों के बेहतर समन्वय के कारण शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। रीट परीक्षा के दौरान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप जयपुर एवं अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर जिले में खास प्रबंध किए गए। पुलिस थाना कोतवाली जोधपुर आयुक्तालय में रीट परीक्षा 2021 के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग अधिनियम 1992 के तहत दर्ज प्रकरण में अध्यापक प्रकाश चौधरी की संलिप्ता सम्बंधी सूचना मिलने पर उसे राउण्ड अप किया गया। आरोपी प्रकाश चौधरी कालेटी में तृतीय श्रेणी अध्यापक है। उसे पुलिस थाना भीनमाल में राउण्डअप कर जोधपुर को सूचना प्रेषित की गई। वहीं, नकल गिरोह के साथ संलिप्ता के संबंध में सांचौर यातायात शाखा में तैनात कांस्टेबल धर्मेंद्र को निलम्बित किया गया। बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र में नकल मामले में दर्ज प्रकरण में शामिल पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। साथ ही चितलवाना के डेडवा में बालाजी ई-मित्र की तलाशी लेकर पुलिस ने एक लेपटॉप, एक हार्ड डिस्क व सीपीओ जब्त किया।
गतिविधियां जांची, निरस्त करवाई परीक्षा ड्यूटी
इसके तहत संबंधित अनुचित क्रियाकलाप किए जाने की आशंका के मद्देनजर जिले में कुल 24 कर्मचारियों की परीक्षा के दौरान विभिन्न थानों पर एवं जिला प्रशासन की ओर से 22 कर्मचारियों की तहसील कार्यालय व जिला मुख्यालय पर उपस्थिति सुनिश्चित की गई। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एवं अन्य सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पूर्व में ही एहतियातन कदम उठाए गए। इसके तहत कुल 115 संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की संबंधित थानाधिकारी से जांच व सत्यापन करवाकर रिपोर्ट भेजी गई। वहीं, 25 वीक्षक एवं सहायक वीक्षकों की परीक्षा के दौरान अनुचित क्रियाकलाप किए जाने की आशंका के मद्देनजर परीक्षा ड्यूटी निरस्त करवाई गई।