- नगर परिषद से महज कुछ कदम दूर चल रहा निर्माण कार्य, सड़क पर फैलाई निर्माण सामग्री
सिरोही. शहर में चल रहे निर्माण कार्यों पर सामग्री सड़क पर फैली हुई है, लेकिन जिम्मेदार अनजान बन रहे हैं। यहां तक कि नगर परिषद के नजदीक ही चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर भी अनभिज्ञता जताई जा रही है। परिषद से महज कुछ कदम दूर होने के बावजूद निर्माण सामग्री सड़क पर पड़ी नजर आती है। इस पर किसी तरह की कार्रवाई तो दूर इसे हटवाने में भी रुचि नहीं ली जा रही। मुख्य बाजार की सड़क होने से आवागमन भी बाधित हो रहा है, लेकिन व्यवस्था बहाली पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। शहरी क्षेत्र में सफाई का जिम्मा संभालने वाले और निर्माण कार्यों पर निगरानी रखने वाले अधिकारी भी इससे अनजान बने हुए हैं। नगर परिषद के आयुक्त बताते हैं कि निर्माण चल रहा है, लेकिन सामग्री सड़क पर है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है। महज कुछ कदम की दूरी पर पिछले कई दिनों से चल रहे निर्माण कार्य एवं लम्बे समय से सामग्री सड़क पर पड़ी होने के बावजूद इनकी अनभिज्ञता समझ से परे हैं।
समस्या बढ़ा रही सड़क पर पड़ी सामग्री
नगर परिषद के पास इस स्थान पर कई दिनों से कार्य चल रहा है। कंक्रीट व बजरी के ढेर सड़क पर ही डाले जा रहे हैं। सरिए, ईंट, पत्थर आदि हर समय सड़क पर ही पड़े रहते हैं। नया बस स्टैंड से मुख्य बाजार का मार्ग होने से हर समय आवागमन रहता है, लेकिन सड़क पर पड़ी सामग्री समस्या बढ़ा रही है।
सड़क पर सामग्री और उसके आगे ठेले
सड़क पर निर्माण सामग्री होने से फल-सब्जी के ठेले व लॉरियां सड़क के बीच खड़े रहते हैं। बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे ठेले व लॉरियां रहती है, लेकिन सामग्री पड़ी होने से ठेले पूरी तरह सड़क पर आ गए हैं। यातायात पुलिस की ओर से डांट-डपट करने पर ये लोग कुछ आगे-पीछे हो जाते हैं, लेकिन स्थिति वापस पूर्ववत हो जाती है। वैसे देखा जाए तो समस्या लॉरी-ठेलों की नहीं है। सड़क पर पड़ी सामग्री हटवाई जाए तो लॉरी-ठेलों वैसे ही किनारे पर चले जाएंगे, लेकिन इस पर ध्यान ही नहीं जा रहा। सामग्री से आगे ठेले खड़े रहने पर अक्सर इस जगह से दो वाहनों का आमने-सामने गुजरना भी मुश्किल हो जाता है।
मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण में शिथिलता
निर्माण कार्य संचालित होने के दौरान नगर परिषद की ओर से कभी इसका जायजा भी लिया गया है या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है। संभवतया परिषद की ओर से इसका निरीक्षण ही नहीं किया। यही कारण रहा कि निर्माण सामग्री मनमर्जी से सड़क पर डाली जा रही है। परिषद की ओर से जायजा लिया जाता तो लम्बे समय से सड़क पर डाली जा रही सामग्री को लेकर चालान भी जरूर कटता और व्यवस्था बहाल हो जाती। अधिकारी खुद मानते हैं कि सामग्री सड़क पर है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है, जिससे स्पष्ट हो जाता है कि मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण में कितनी शिथिलता बरती जा रही है।
पता नहीं है…
नगर परिषद के पास निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन सामग्री सड़क पर है या नहीं इसकी जानकारी है। किसी को भेजकर पता करवाएंगे।
– महेंद्रसिंह चौधरी, आयुक्त, नगर परिषद, सिरोही