सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

नदियों का सीना छलनी कर रहे बजरी माफिया

  • रात-दिन चल रहे डम्परों से पार हो रही लाखों टन बजरी
  • माफिया को शह दे रही खनन विभाग की लापरवाही

सिरोही. अभी तक चम्बल व बनास जैसी नदियों में ही बजरी का वृहद स्तर पर खनन होते सुना था, लेकिन अब सिरोही भी इससे अछूता नहीं रहा। इसे खनन विभाग की मूक स्वीकृति ही कहा जाएगा कि नदियों के दोहन के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। फिलवक्त जावाल के समीप कृष्णावती नदी में बड़े पैमाने पर बजरी का दोहन किया जा रहा है। इसके लिए दिन-रात डम्पर चल रहे हैं तथा लाखों टन बजरी पार हो रही है। ग्रामीण इसका भरपूर विरोध कर रहे हैं, लेकिन खनन विभाग इसकी रोकथाम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा।

https://shorturl.at/8xPyj … आंखों के सामने बिखरा विकास और अनदेखा कर चल दिए – राज्यमंत्री को खस्ताहाल सडक़ों की कोई फिक्र नहीं- सरकार का एक साल पूरा होने से पहले ही बिगड़ रहे हालात… जानिए विस्तृत समाचार…

बजरी माफिया के आगे मौन है प्रशासन
ग्रामीणों के विरोध के बावजूद नदी में बजरी का भरपूर खनन किया जा रहा है। दिनभर में लाखों टन बजरी का दोहन किया जा रहा है, लेकिन इसे रोकने की दिशा में खनन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार भारी वाहनों की आवाजाही से गांवों की सडक़ें भी टूट चुकी है। इस सम्बंध में जिला कलक्टर को भी ज्ञापन दिया पर कोई नतीजा नहीं निकला।

https://shorturl.at/KLsm4 … आखिर इनको क्यों नजर नहीं आ रही ड्रग्स फैक्ट्रियां- मुम्बई और गुजरात को मिल रहा इनपुट पर ये खाली हाथ-गैर जिम्मेदारों पर कार्रवाई तक नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…

बजरी माफिया के लठैतों से भय का माहौल
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बजरी माफिया के लठैत लोगों को धमकाते हैं। बजरी खनन का विरोध करने वालों के साथ दुव्र्यवहार करने की शिकायतें भी आम हो चली है। खुली गाडिय़ों में घूमने वाले लठैत लोगों के साथ मारपीट करने से भी नहीं चूकते। ऐसे में गांवों का माहौल दहशत भरा हो चुका है। जावाल समेत आसपास के सतापुरा, भूतगांव, जामोतरा, मनोरा आदि गांवों में बजरी माफिया से ग्रामीणों में भय का माहौल है।

https://shorturl.at/g1dyr … पालकी में भ्रमण करो सांवरिया पर इस डगर संभलकर चलियो! – देवझुलनी एकादशी पर निकलेगी रेवाड़ी और पहले ही बिखर गया पैलेस रोड- दो माह में ही दगा दे गया डामर पर न सभापति ध्यान दे रहे और न राज्यमंत्री … जानिए विस्तृत समाचार…

जन आक्रोश के बावजूद अधिकारी नहीं पहुंचे
खनन विभाग की मूक स्वीकृति का अंदाज इसी से लगाया जा रहा है कि विभाग की ओर से कोई अधिकारी यहां जांच के लिए भी नहीं पहुंच रहा। ग्रामीण बताते हैं कि एक दिन पहले ही नदी क्षेत्र में लोग एकत्र हुए तथा विरोध जताया। सामूहिक विरोध एवं जन आक्रोश के कारण पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन खनन विभाग से कोई अधिकारी नहीं आया। विभाग ने लिपिक ग्रेड के दो कार्मिकों को भेज कर औपचारिकता कर दी।
https://shorturl.at/ZfILa … तो क्या शराब तस्करी की लाइन बदस्तूर जारी है- गुजरात में घुसने से पहले धर ली एक करोड़ की शराब- मावल चौकी पुलिस ने पकड़ा जयपुर पासिंग कंटेनर… जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/nLtHu …  मॉनिटरिंग में कमजोरी से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही सडक़ें! – चलते-चलते धंस गया जीप का पहिया- मौके पर पहुंचे सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार… जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/Vhokm … करोड़ों की संपति का मालिक निकला किराये पर रहने वाला इंस्पेक्टर – सिरोही में पोस्टेड परिवहन निरीक्षक के पास करोड़ों की सम्पदा- एसीबी की छापामार कार्रवाई में मिले कई अहम दस्तावेज … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button