धर्म-अध्यात्मrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

नवरात्रि के अंतिम दिन महोत्सव स्थलों पर उमड़े श्रद्धालु, गरबा गीतों पर गूंजी डांडियों की खनक

अंतिम दौर में सिर चढ़कर बोली भक्ति, नवमी को गरबा पांडाल में बिखरे सांस्कृतिक रंग

सिरोही. शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन श्रद्धालओं की भक्ति भी सिर चढ़कर बोली। गरबा महोत्स्व स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। युवाओं ने गरबा गीतों की धुन पर डांडिया नृत्य किया। ऐसे में रोशनी सज्जा के बीच सांस्कृतिक रंग भी बिखरे रहे।
शहर के रामझरोखा मैदान में जगदम्बे नवयुवक मण्डल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी लोगों की भीड़ रही। संरक्षक लोकेश खण्डेलवाल ने बताया कि नवमी पर पांडाल में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। मुख्य संरक्षक सुरेश सगरवंशी ने बताया कि वर्ष-2022 में 50वां आयोजन होने से मंडल की ओर से स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। संरक्षक गिरीश सगरवंशी ने कहा कि 50वें भव्य आयोजन की रूपरेखा बनाकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। मंडल अध्यक्ष विजय पटेल ने अधिकाधिक सहयोग का आग्रह किया है। इस मौके पर मंडल के प्रताप प्रजापत, भूपत देसाई, रणछोड़ पुरोहित, राजेश गुलाबवानी, प्रकाश प्रजापति, प्रकाश खारवाल, शैतान खरोर, दिनेश प्रजापत, अतुल रावल, देवेश खत्री, तगसिंह राजपुरोहित, पर्वतसिंह राजपुरोहित, अश्विनभाई, महेश पटेल, मगनलाल मीणा, महेंद्र सूर्यवंशी, हरीश खत्री, विकास प्रजापत, रूपेश शर्मा, सज्जनसिंह राजपुरोहित, हरीश दवे समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उधर, डाबी लेन स्थित सती माता मंदिर में दीप सज्जा की गई। इस दौरान बच्चों व युवाओं ने गरबा नृत्य भी किया। अध्यक्ष विजय खत्री, श्रवणसिंह डाबी, जितेंद्रसिंह चौहान आदि मौजूद रहे। मोचीवाड़ा के अम्बें माता मंदिर में अध्यक्ष निलेश सोलंकी, राहुल सेतिया, राहुल राठौड़, विशाल सोलंकी, विजय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सिरोही के डाबीलेन स्थित सती माता मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु।

गरबा गीतों पर जमकर थिरके कदम
नवरात्रि महोत्सव में बजते डिजिटल साउंड सिस्टम पर गरबा गीत व संगीत पर लोग जमकर थिरके। इस मौके पर युवतियों और बच्चे ने घंटों तक माता की आराधना की। युवतियों और बच्चों ने पारंपरिक गरबा परिधानों व रंग-बिरंगी पोशाकों मे सजधज कर आयोजन में उत्साह से भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button