नशा बेचते-बेचते खुद नशेड़ी हो गया, तब पत्नी ने संभाला नशे का कारोबार
- महिला ने तैयार कर रखा है अपना नेटवर्क, मध्यप्रदेश से लाकर राजस्थान में बेची जा रही ड्रग्स
जोधपुर. मध्यप्रदेश से लाकर राजस्थान में ड्रग्स बेचने के कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया। महिला अपने घर से ही यह पूरा कारोबार संचालित कर रही थी। मध्यप्रदेश से लाई गई ड्रग्स को अपने नेटवर्क के जरिए प्रदेश में खपाया जा रहा था। नशे के इस अवैध कारोबार में शहर के कई युवा भी लिप्त बताए जा रहे हैं, जो महिला ड्रग पैडलर के साथ जुड़े हुए थे।
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि जोधपुर जिला विशेष टीम पश्चिम को शहर में एमडी ड्रग्स सप्लाई की जानकारी मिली। इस पर कुड़ी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 8 सी स्थित मकान में गुरुवार को दबिश दी गई। यहां से 92 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ महिला शारदा बिश्नोई पत्नी रमेश बुडिया को गिरफ्तार किया है। बरामद ड्रग्स की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस उससे अन्य आरोपियों के सम्बंध में भी पूछताछ कर रही है। डीएसटी के प्रभारी व निरीक्षक भूपेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला मामला है, जिसमें किसी महिला को पकड़ा गया है। दावा किया कि इतनी मात्रा में ड्रग्स मिलने का भी ये पहला मामला है।
इसलिए संभाली कमान
बताया गया कि पहले इसका पति इस कारोबार का संचालन कर रहा था। वह जोधपुर समेत आसपास के इलाके में भी माल आपूर्ति करता था, लेकिन नशे का आदी होने से कुछ समय पहले उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवा दिया गया। इसके बाद कारोबार की बागड़ोर महिला ने अपने हाथ में ली। उसने पूरे शहर में अपना नेटवर्क तैयार कर रखा है।
व्हाट्सएप पर होते ऑर्डर के कॉल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला अपने घर से ही ड्रग्स सप्लाई करती थी। उसके घर की खिड़की में लोहे की जाली है, जिसमें छोटा सा छेद कर रखा है। इसी से पैसे लेकर माल पकड़ा देती थी। लेन-देन सम्बंधी कॉल व ट्रांजेक्शन ऑनलाइन ही होते थे, ताकि पकड़ में न आए। ऑर्डर के लिए व्हाट्सएप कॉल होते थे।#jodhpur. While selling drugs, he himself became a drug addict, then his wife took over the drug business