नशीली दवा के तीन अड्डों पर पुलिस रेड, 6.50 लाख टेबलेट्स जब्त

- जोधपुर से नशा सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा
- भीनमाल से मिले इनपुट के आधार पर जोधपुर में कार्रवाई
जोधपुर/जालोर. जोधपुर (JODHPUR) कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई भीनमाल से मिले इनपुट के आधार पर की है। भीनमाल (BHINMAL) में प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्त में आए युवक से मिली जानकारी के आधार पर सामने आया था कि वह जोधपुर से माल मंगवा रहा है। ऐसे में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए माल सप्लायर को गिरफ्त में लिया। उससे हुई पूछताछ के बाद अन्य दो जगहों से भी आरोपी गिरफ्त में लिए गए। इन तीनों के पास से भारी मात्रा में दवाइयां जब्त की गई है। जिनकी अनुमानित कीमत करीब बीस करोड़ रुपए बताई जा रही है।
तीन जगहों से मिली साढ़े छह लाख टेबलेट्स
पुलिस के अनुसार भीनमाल से मिले इनपुट के आधार पर जोधपुर में सप्लायर को दबोचने की कार्रवाई की गई। उससे हुई पूछताछ से पता चला कि अन्य जगहों पर भी सप्लाई के लिए अवैध रूप से दवाइयां रखी हुई है। इस पर पुलिस टीम ने अन्य दो जगहों पर भी छापे मारे। पुलिस को यहां से करीब साढ़े छह लाख टेबलेट्स मिली है।
जोधपुर में तीन बड़े ठिकानों पर छापा
पुलिस ने जोधपुर के सप्लायर रामसागर (मंडोर-जोधपुर) निवासी सुरेश पुत्र मांगीलाल भार्गव को दस्तियाब कर पूछताछ की। उसने भीनमाल में छगनराम को नशीली प्रतिबंधित दवाइयां देना बताया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने जोधपुर शहर के थाना क्षेत्र सुरसागर व विवेक विहार में भी छापा मारा। सुरसागर क्षेत्र में इंद्रा कॉलोनी निवासी योगेन्द्र चौहान पुत्र माणकचंद के पोसिंग कारखाने से दवाइयां बरामद की गई। विवेक विहार क्षेत्र के मोगड़ा गांव में महेन्द्र पटेल के कब्जे से नशीली प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की गई।
जोधपुर से जुड़े भीनमाल के तार
ज्ञातव्य है कि गत 19 मार्च को भीनमाल थाना पुलिस ने निम्बावास गाव में कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद किया था। आरोपी छगनराम पुत्र भावाराम चौधरी को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया था कि वह जोधपुर से नशीली दवाइयां लाता है। वहीं, यहां से नशेडिय़ों को बेचता है। साथ ही नकली अफीम बनाने वाले भी उसके पास से दवाइयां ले जाते हैं। पुलिस ने उसके पास से करीब दो करोड़ रुपए मूल्य की दवाइयां जब्त की थी।
https://shorturl.at/gwHSU … भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे- जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5825 … दांतों का इलाज कराने गई महिला से इंजेक्शन लगाकर की अश्लील हरकतें, सालभर से बलात्कार एवं शोषण करता रहा डॉक्टर … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5811 … सीट पर बैठते ही निरीक्षक बदले, देर शाम खुद ही बदल गए- महज एक दिन के एसपी, वर्किंग शुरू की और ज्वाइनिंग के अगले ही दिन रवानगी … जानिए विस्तृत समाचार…