नशे की हालत में चलाई रोडवेज बस, जोखिम में रहे यात्री
- मेले की भीड़ में पुलिस को दिखा, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता
पाली. रोडवेज बसों में नशेड़ी चालक यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसी तरह का एक मामला शुक्रवार को सामने आया। सादड़ी-देसूरी मार्ग पर नशे की हालत में बस चला रहे चालक को हिरासत में लिया गया। रोडवेज बस में पचास से ज्यादा यात्री सवार थे। पुलिस ने बस जब्त कर ली तथा नशेड़ी चालक बीकानेर निवासी रामनिवास पुत्र हरजीराम को गिरफ्तार कर लिया। उसका मेडिकल मुआयना करवाया गया।#Pali/sadri- Drunken drivers are putting the lives of passengers at risk in roadways buses.
मेले में तैनात पुलिस ने पकड़ा
पुलिस के अनुसार बारली सादड़ी के श्रीयादे माता मंदिर का मेला होने से पुलिस जाब्ता तैनात था। इस दौरान अहमदाबाद से देसूरी जा रही रोडवेज बस आई। चालक इसे लापरवाही पूर्वक चला रहा था। ऐसे में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।
इस कारण पुलिस को संदेह हुआ
यात्रियों से भरी बस होने के बावजूद चालक नशे की हालत में आ रहा था। सड़क पर मेले की भीड़ होने से बस को आगे ले जाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान चालक के नशे में होने की बात पता चली। इसे बाद बस को सादड़ी थाने ले जाया गया।
रास्ते में ही गटक ली शराब
बताया जा रहा है कि चालक ने बीच रास्ते में ही शराब पी ली थी। राजस्थान रोडवेज से अनुबंधित यह बस अहमदाबाद से देसूरी के लिए निकली थी। सादड़ी आने तक इसमें पचास से अधिक सवारियां बैठी हुई थी। पुलिस कार्रवाई होने पर लोगों को भी पता चला कि चालक नशे की हालत में था।
https://rajasthandeep.com/?p=4478 … लाखों के फेर में कोख में ही कर रहे शिशुओं का सौदा- दलालों के जरिए हो रही तस्करी- आगे से आगे लाखों रुपयों में बेचे जा रहे शिशु … जानिए विस्तृत समाचार…