सिरोहीcrime newsrajasthansirohiगुजरातराजस्थान

नशे पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही पुलिस व आबकारी

  • छापरी से गुजरा पर गुजरात में घुसते ही पकड़ा गया
  • शराब की बड़ी खेप ले जा रहा आरपीएफ जवान गिरफ्तार

सिरोही. नशे पर पूरी तरह से नकेल कसने में जांच एजेंसियां अक्षम साबित हो रही है। फिर चाहे सिरोही जिला पुलिस हो या आबकारी महकमा। गुजरात में अम्बाजी थाना पुलिस के हाथ लगी शराब की खेप तो यही दर्शाती है।

https://rajasthandeep.com/?p=3178 कायदों को धत्ता बता रहे ठेकेदार और मूकदर्शक है जिम्मेदार- आखिर क्यों चुप है आबकारी महकमा, जिसे अब भरी बैठक में ही निर्देश मिल गए… अधिकारियों को जारी करेंगे नोटिस … जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार आबूरोड से पार हो चुकी शराब की खेप गुजरात पुलिस (AMBAJI_POLICE) ने जब्त की है। यह खेप छापरी चौकी से होते हुए गुजर चुकी थी। कार सवार आरोपी को अम्बाजी थाना पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी आरपीएफ में जवान बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब साढ़े तीन लाख रुपए मूल्य की शराब जब्त की है। गुजरात की यह पुलिस चौकी आबूरोड थाना क्षेत्र में छापरी (CHHAPRI_ABUROAD_POLICE) चौकी से कुछ ही दूरी पर है। ऐसे में छापरी चौकी को पार करते हुए शराब की खेप आखिर गुजरात तक कैसे पहुंच गई, यह जांच का विषय है।

https://rajasthandeep.com/?p=3272 शराब ठेकेदार चला रहे गोदाम के नाम पर ब्रांच और अवैध दुकानें- पास-पास ही संचालित होते हैं ढाबे व शराब ठेके, गोचर में चल रही शराब की दुकान, जिला परिषद की बैठक में प्रमुखता से उठा मुद्दा… जानिए विस्तृत समाचार…

हाथ पर हाथ धरे बैठी आबकारी
वैसे देखा जाए तो पुलिस फिर भी इस तरह के मामले पकड़ी रही है, लेकिन आबकारी महकमा (EXCISE_DEPARTMENT) मानों हाथ पर हाथ धरे बैठा है। शराब तस्करी हो चाहे नशे की अन्य खेप, आबकारी महकमे के अधिकारी लम्बे समय से कोई बड़ा हाथ नहीं मार सके हैं। आए दिन हो रही तस्करी और सामने आ रहे मामलों के बावजूद आबकारी की चुप्पी समझ से परे है।

https://rajasthandeep.com/?p=3475… राष्ट्रपति के प्रस्तावक: सियासत की सूर्खियों में सिरोही के समाराम- फोन कॉल के बाद दिल्ली रवाना हुए आबू-पिण्डवाड़ा विधायक- प्रस्तावकों में शामिल रहेंगे प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज … जानिए विस्तृत समाचार… 

कालूपुर का है आरपीएफ जवान
अंबाजी थाना पुलिस के अनुसार आबूरोड की ओर से आ रही कार को सीमा पर रोका गया। जांच करने पर कार में अंग्रेजी शराब की 262 बोतलें मिली। इस पर कार सवार कालूपुर के आरपीएफ जवान बाबूसिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। यह पूरा माल अनुमानित रूप से करीब साढ़े तीन लाख रुपए मूल्य का है।#aburoad/ambaji.RPF_jawan_carrying_large_consignment_of_liquor_arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button