नहीं मिटी बदहाली, धूल के गुबारों में बीत गई दिवाली
- हादसों में जद में रहे और त्योहारी सीजन में समस्या तक झेली
- मॉनिटरिंग में विभागीय ढिलाई से ठेकेदार दिखा रहा बेपरवाही
सिरोही. दिवाली पर चाक-चौबंद सड़क बन जाने की उम्मीद पाल रहे लोगों को निराशा हासिल हुई। नई सड़क की उम्मीद में दिवाली से ऐन पहले लोगों ने धूल के गुबार सहन किए और हादसे की जद में भी रहे, लेकिन इतना सब करने के बावजूद न तो सड़क बन पाई और न धूल के गुबारों से राहत मिली। दिवाली से ऐन पहले मार्ग का डाइवर्जन होने से वाहनों की आवाजाही संकरी गलियों से होती रही। ऐसे में आबादी क्षेत्र हादसों की जद में रहा। अब भी स्थिति जस की तस ही है, लेकिन न तो ठेकेदार को परवाह है और न कार्यकारी एजेंसी को कोई फर्क पड़ रहा है।#New road could not be built in Sirohi Diwali celebrated amidst clouds of dust
मियाद बीत गई पर निर्माण नहीं हुआ
शहर में अनादरा चौराहे से सारणेश्वरजी चौराहा (फोरलेन) तक सड़क का निर्माण करना है। इसके लिए वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है तथा कार्य के लिए दिवाली से ऐन पहले डाइवर्जन मांगा गया था। इसके बाद कार्य शुरू हुआ, लेकिन डाइवर्जन की मियाद खत्म होने के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। #sirohi_pwd
खतरे के ढेर पर शहर की घनी आबादी
हालांकि इस कार्य के लिए वाहनों का डाइवर्जन किया गया, लेकिन काफी हिस्से पर वाहनों का आवागमन भी जारी रहा। ऐसे में शहर के सघन आबादी क्षेत्रों से होते हुए गैस व तेल से भरे टैंकर आवाजाही करते रहे। ज्वलनशील पदार्थ होने से शहर की घनी आबादी हर समय खतरे के ढेर पर है।
इनकी बेपरवाही में समस्या भुगत रही जनता
लोगों ने बताया कि दिवाली की सफाई करनी थी, लेकिन नई सड़क के चक्कर में धूल के गुबार भी सहन किए। दिवाली बीत गई, लेकिन न तो धूल के गुबारों से निजात मिली और न सड़क मिल पाई। त्योहारी सीजन में हाईवे के कारोबार पर बुरा असर पड़ा सो अलग। लोगों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की बेपरवाही में जनता को समस्या भुगतनी पड़ रही है।
इसलिए समय लगा है…
डाइवर्जन मांगा था, लेकिन वाहनों की आवाजाही निरंतर बनी रहने से कुछ समय लगा है। जल्दी ही इस सड़क का निर्माण कर लिया जाएगा।
- रमेश परिहार, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, सिरोही