सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

निर्धारित अवधि में निर्माण पूरा नहीं करने को माना घोर लापरवाही

  • माहभर में निर्माण पूर्ण नहीं करने पर जुर्माना अदायगी के आदेश

सिरोही. मकान निर्माण करने वाले ठेकेदार ने तय समय में कार्य पूरा नहीं किया। परिवादी से निर्धारित से करीब एक लाख रुपए ज्यादा राशि भी ले ली। अब अधूरे छोड़ दिए निर्माण से परिवादी को मुश्किल हो रही है। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने इस मामले में सुनवाई करते हुए ठेकेदार को एक माह में निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर अधिक ली गई राशि एवं दस हजार रुपए हर्जाना अदा करने के भी आदेश दिए गए। मामले की सुनवाई आयोग अध्यक्ष मलारखान मंगलिया, सदस्य रोहित खत्री व उज्जवल सांखला ने की।#sirohi.District_Consumer_Disputes_Redressal_Commission

https://rajasthandeep.com/?p=3481 … नशे पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही पुलिस व आबकारी- छापरी से गुजर गया पर पकड़ नहीं पाए, गुजरात में घुसते ही शराब की बड़ी खेप ले जा रहा आरपीएफ जवान गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…

संविदा के अनुसार कार्य में की चूक
अभियोजन पक्ष के अनुसार परिवादी अजीतसिंह ने आवासीय भूखण्ड पर मकान निर्माण कार्य का ठेका दिया था। माल मेटेरियल व मजदूरी सहित 19 लाख 50 हजार रुपए में अप्रार्थी ठेकेदार अनिलसिंह व राजेन्द्रसिंह को दिया गया। इसका परिवादी व अप्रार्थी अनिलसिंह के बीच इकरारनामा निष्पादित करवाया गया था। कार्य एक वर्ष में पूर्ण करने की समयावधि तय हुई थी। अप्रार्थी की ओर से परिवादी के मकान निर्माण का कार्य मार्च 2018 में प्रारंभ किए जाने के बाद से ही संविदा के अनुसार कार्य में चूक की गई तथा प्रत्येक कार्य अधूरे छोड़ दिए। परिवादी ने अप्रार्थी के कहे अनुसार रुपए भी दिए पर कार्य समय पर पूरा नहीं हुआ।

https://rajasthandeep.com/?p=3469 … दुखद अंत: आखिर गोवंश की मौत का जिम्मेदार कौन?– डामर भरे गड्ढे पाट दिए पर जिम्मेदारी तय नहीं हुई- शायद इसलिए कि इस गोवंश का कोई धणी-धोरी नहीं था… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस ने भी जांच में पुष्टि की
परिवादी के अपने आवासीय भूखण्ड पर मकान निर्माण कार्य के लिए अप्रार्थी को तय राशि 19 लाख 50 हजार रुपए से अधिक राशि एक लाख 07 हजार 434 रुपए अदा किए गए। इसके बाद भी निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया। मामले में पुलिस ने भी जांच की तथा परिवादी के तथ्यों की पुष्टि की गई। इसके बाद पुलिस ने एक माह में कार्य पूर्ण करने की मोहलत अप्रार्थी को दी। परिवादी की ओर से अधिवक्ता पुष्पेन्द्र चौधरी ने पैरवी की।

https://rajasthandeep.com/?p=3429 … भ्रामक विज्ञापनों पर रोक, उल्लंघन पर 50 लाख का जुर्माना- उपभोक्ता मामले विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश, एक से तीन वर्ष के लिए रूक सकता है प्रचार भी… जानिए विस्तृत समाचार… 

आयोग ने जुर्माना अदायगी के आदेश दिए
मामले में सुनवाई करते हुए आयोग ने माना कि परिवादी अजीतसिंह ने अप्रार्थी अनिलसिंह को अपने मकान निर्माण कार्य का ठेका दिया था। अप्रार्थी ने तय राशि से अधिक राशि एक लाख सात हजार 434 रुपए लेकर भी कार्य पूर्ण नहीं किया। मकान निर्माण कार्य तय समयावधि में पूरा नहीं करने को घोर लापरवाही माना है। साथ ही तय से अधिक राशि लेकर कार्य पूर्ण नहीं करना सेवा दोष की श्रेणी में आता है। अप्रार्थी को आदेश जारी किए कि वह परिवादी को एक माह में अधूरे मकान निर्माण कार्य को पूर्ण करें अन्यथा अप्रार्थी की ओर से परिवादी से तय राशि से अधिक लिए गए एक लाख सात हजार 434 रुपए अदा किए जाएं। साथ ही परिवादी को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक हर्जाना 10 हजार रुपए व परिवाद व्यय 5 हजार रुपए भी अदा करने के आदेश दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button