- आरोपी के पास से मिला लोडेड पिस्टल व सोना
- राजस्थान-गुजरात के कई जिलों का वांछित है आरोपी
जालोर. नाकाबंदी तोड़ कर भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा तो बड़ा अपराधी हाथ लग गया। उसके पास से लोडेड पिस्टल व सोना भी बरामद किया गया। एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार आरोपी राजस्थान व गुजरात के कई जिलों में वांछित है।
बताया जा रहा है कि गत दिनों दो गुटों में फायरिंग व मारपीट के मामले के बाद अपराधियों की धपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सांचौर (SANCHORE) थाना पुलिस ने दांता के समीप नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक कार को रूकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन को भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर कार को रूकवाया तथा आरोपी को पकड़ लिया। उसका एक साथी फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी आला दर्जे का बदमाश व दोनों राज्यों में कई थानों का वांछित सुरेश बिश्नोई उर्फ टोपी बताया जा रहा है।
लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ा
पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दौरान कार नंबर आरजे 46 सीए 2563 को रूकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक नाकांबदी तोड़ भागने लगा। इस पर पुलिस ने वाहन को दस्तियाब कर तलाशी ली। वाहन सवार दांतीवास (BHINMAL) निवासी वाहन चालक सुरेश उर्फ टोपी पुत्र लादूराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक लोडेड देसी पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किए गए। एक आरोपी रणोदर निवासी विकास पुत्र हरलाल बिश्नोई फरार हो गया।
सोना चोरी से लेकर हत्या के प्रयास तक के मामले
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सोना भी बरामद किया गया। यह माल पुलिस थाना छांपी (BANASKANTHA_GUJRAT) के प्रकरण में जब्त किया गया है। आरोपी इस मामले में भी वांछित चल रहा था। उसके पास से 189 ग्राम सोने का बिस्कुट व जेवर बरामद किए गए। आरोपी पुलिस थाना भीनमाल में हत्या के प्रयास व अवैध हथियार रखने के मामले में वांछित है। साथ ही राजस्थान व गुजरात राज्य में एक दर्जन से ज्यादा प्रकरणों में वांछित चल रहा है। गुजरात के छापी थाना क्षेत्र से आठ किलो सोना चोरी समेत जैसलमेर, अजमेर, गंगानगर व गुजरात राज्य में कई प्रकरणों में वांछित है।
जालोर में दो युवक गिरफ्तार, दो पिस्टल जब्त
जालोर. कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए। आरोपी आला दर्जे के बदमाश बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार शहर में गोड़ीजी निवासी कमलेश पुत्र दलपत नाई सैन व पाणवा (नोसरा) निवासी जैसाराम उर्फ भरत पुत्र वरदाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक-एक पिस्टल व जिंदा कारतूस जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार कमलेश पूर्व में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। किसी बड़ी वारदात की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से गिरफ्त में आ गया। आरोपी ने यह हथियार तवाव निवासी पिंटूसिंह पुत्र लालसिंह रावणा राजपूत से खरीदना बताया।#jalore/sanchore.Ran away after breaking the blockade, wanted in many districts found under arrest